Weather Alert : झारखंड में तेजी से गिरेगा तापमान, ठिठुरन वाली सर्दी अगले सप्ताह से होगी शुरू….. शीतलहरी भी चलेगी ..

रांची: झारखंड में भले ही मानसून रूठा हो, लेकिन सर्दी इस बार पूरी कसर निकालने वाली है। झारखंड में बड़ी तेजी से तापमान गिर रहा है। झारखंड में तेजी से गिर रहे तापमान की वजह से कुहासा भी दिखायी दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाओं से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि राज्य में ठंड का आसार बढ़ने लगा है. अगले कुछ दिनों में राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाकों (पलामू प्रमंडल) में शीतलहर चल सकती है. मौसम केंद्र, रांची के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, राज्य में अभी उत्तर-पश्चिमी हवा ठंड लेकर आ रही है. बुधवार से न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. इसके बाद ठंड बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में शीतलहर चल सकती है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
ठंड बढ़ने के कारण कुहासे भी देखने को मिल रहा है. चिकित्सक इस मौसम में सभी को सावधान रहने की सलाह देते हैं. चिकित्सक की मानें, तो इस मौसम में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा. गरम कपड़ों की अनदेखी कोई न करें. वहीं, गुनगुना पानी का सेवन करें. सावधान रहने से इस मौसम की विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कर्नाटक में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है। संबंधित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम तक फैली हुई है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।

स्काईमेट के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र 16 नवंबर के आसपास हमारे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों को विकसित होने की संभावना है. पंजाब उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story