Weather Update: मौसम विभाग का पूरे बिहार में वज्रपात का अलर्ट, पांच जिलों में आज भारी बारिश के आसार

पटना: बिहार में मॉनसून अपने चरम पर है। मौसम विभाग ने उत्तर और पूर्वी बिहार के पांच जिलों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही पूरे बिहार में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को सभी जिलों में कहीं-कहीं ठनका गिरने का खतरा बना रहेगा। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

पटना मौसम केंद्र के ताजा अनुमान के मुताबिक रविवार को पूर्वी चंपारण, वैशाली, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा बेतिया, गोपालगंज, सीवान और छपरा में भी तेज बारिश की संभावना है। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी पानी गिर सकता है।

वहीं मौसम विभाग ने रविवार को पूरे बिहार में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी। लोगों से खराब मौसम में पक्की इमारतों की शरण लेने और पेड़ एवं खंभों के नीचे नहीं खड़े रहने की अपील की गई है। शनिवार को भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बारिश में गिरा तापमान

शनिवार को सूबे में कई जगहों पर गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर चला। इससे तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी राजधानी पटना समेत अन्य इलाकों में बारिश की स्थिति रह सकीत है। शनिवार को बारिश के बाद पटना के तापमान में लगभग दो डिग्री की कमी आई। लोगों को भारी उमस से राहत मिली है। पटना का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

झारखंड: स्कूल बंद.. ट्रेनें रद्द...जानिये चक्रवाती तूफान का झारखंड में कितना असर, मौसम विभाग ने दी ये बड़ी चेतावनी

Related Articles

close