Weather Update : ठंड से कांपने लगे लोग…पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गिरा पारा
Weather Update: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. पारा गिरने के साथ ही लोगों को ठंड सताने लगी है. ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन भी बढ़ गई है. वहीं बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में भी परेशानियां बढ़ने लगी हैं.
बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में 87 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं राज्य में एक गाड़ी के फिसलने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत होने की भी खबर है. जबकि जम्मू-कश्मीर में एक शख्स की जान गई है. वहीं लाहौल और धुंधी में हुई बर्फबारी के बाद 1,300 सैलानी फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकालने के बाद मनाली पहुंचा दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश के बाद राजधानी में भी ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी पारा गिरने लगा है और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है. क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिनों तक शीतलहर की संभावना जताई है.
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियत की गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 8 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. जिससे ठिठुरन वाली ठंड में और इजाफा होने की संभावना है.
पहाड़ों पर हो रही जमकर बर्फबारी
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. सोमवार को भी यहां 6.7 सेमी तक बर्फबारी दर्ज की गई. उधर गुलमर्ग और सोनमर्ग के साथ दूधपथरी में बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दी. जिसके चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद हो गया. इसके अलावा राजदान में बांदीपोरा-गुरेज और साधना टॉप पर कुपवाड़ा-टंगधार मार्ग भी बंद हो गए. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को लेह राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.8 डिग्री नीचे चला गया.