आपके नाक के बाल का क्या है दुबई कनेक्शन, निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन से पूछा, 10 करोड़ कैश डिपोजिट व 20 लॉकर किसका है
What is the Dubai connection of your nose hair, Nishikant Dubey asked Hemant Soren, whose is the 10 crore cash deposit and 20 lockers?
रांची। चुनाव के ठीक पहले एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घिर गये हैं। निज सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद भाजपा के निशाने पर एक बार फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आ गेय हैं। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने छापेमारी के बाद हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा किया। निशिकांत दुबे ने पूछा है कि उनके निज सचिव सुनील श्रीवास्तव का दुबई कनेक्शन क्या है।
सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपके नाक के बाल अधिकारी सुनील श्रीवास्तव जिनके यहाँ इनकम टैक्स का छापा पड़ा उनका दुबई कनेक्शन क्या है? मंडल जो उनका पार्टनर है वह दुबई में क्यों है और कौन सी कम्पनी चलाता है जिसका इनकम टैक्स रिटर्न्स में ज़िक्र नहीं है ? कौन सी कम्पनी अभी 1 साल पहले बंद की है जिसमें 10 करोड़ का कैस डिपोजिट है? हद कर दी साहब आपने, 20 लॉकर का मालिक कौन?
आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। टीम ने सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनके संबंध रखने वाले 17 ठिकानों पर रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की रेड रांची में सात जगह और जमशेदपुर में नौ जगह के करीब छापेमारी चल रही है।जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं। छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी आना बाकी है। इनकम टैक्स की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब 13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है।
बता दें कि इससे पहले बीते 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर ED की टीम ने छापेमारी की थी. ED ने 20 जगहों पर छापेमारी की थी. जो कि छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर की गई थी. ED की टीम ने मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी की थी.