दिल्ली चुनाव नतीजों के सामने आते ही सचिवालय को किया गया बंद, जाने क्या है वजह?
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Capture-91.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शुरू हो गए है. नतीजों में आप को करारी हार मिलती दिख रही है. वहीं नतीजें सामने आने के बाद सचिवालय को शील कर दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली सचिवालय के जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप तायल की तरफ से एक आदेश जारी किया गया. यह साफ कर दिया गया है कि सचिवालय से कोई भी फाइल बिना अनुमति के बाहर नहीं जानी चाहिए.
दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली चुनाव में आप की हार के बाद सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा के लिए दिल्ली सचिवालय के अधिकारियों को पत्र लिखा है.
प्रदीप तायल ने अपने आदेश में कहा कि सुरक्षा चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि जीएडी (जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच) की अनुमति के बिना दिल्ली सचिवालय परिसर से कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि बाहर न ले जाया जाए.
ऑर्डर में यह निर्देश दिया गया
बता दें कि इस ऑर्डर में यह निर्देश दिया गया है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभागों/शाखाओं के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं.
यह आदेश सचिवालय कार्यालयों और मंत्रिपरिषद के ऑफिस पर भी लागू होगा और दोनों ऑफिस के प्रभारियों को भी इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
पिछले दो चुनाव में BJP को आप ने हराया था
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी साल 2015 से लगातार दिल्ली की सत्ता में काबिज है. पिछले दो चुनावों में उन्होंने बीजेपी को बुरी तरह से मात दी थी. इस बार भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को बुरी तरह से शिकस्त दी है.
अरविंद केजरीवाल समेत ये दिग्गज नेता हारे
नई दिल्ली सीट से खुद अरविंद केजरीवाल बीजपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा से हार गए. इसके अलावा कई बड़े दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी बुरी तरह से चुनाव हार गए है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री आतीशी कालकाजी सीट से रमेश बिधुड़ी से चुनाव जीत गईं है.