सासाराम ने प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश का भारी विरोध, जाने क्या है पूरा मामला?

Massive protest against CM Nitish Kumar during Sasaram Pragati Yatra, know what is the whole matter?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार  अपने प्रगति यात्रा पर है.  राज्य के अलग –अलग जिलों से नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा गुजर रही है.  नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरा कई योजनाओं का शिल्यान्सा और उद्घाटन भी करते है.  लेकिन आज की प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ ग्रमीणों ने जमकर हंगामा कर दिया.



दरअसल,  सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के पांचवे चरण में बुधवार को सासाराम जिले के रोहतास अंतगर्त चेनारी गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने सीएम के पहुंचते ही इनके खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने जमकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद सीएम सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी हरकत में आए और विरोध कर रहे लोगों को वहां से हटाया.

वहीं जब विरोध कर रहे ग्रमीणों से पूछा गया कि आखिर विरोध क्यों कर रहे हैं तो इसके जवाब में ग्रमीणों ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान करोड़ों योजना का सौगात दे रहे हैं लेकिन कागजी और जमीनी हकीकत कुछ और हैं. इसमें कहीं भी आम लोगों को कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है.

ग्रमीणों का यह भी कहना है कि प्रगति यात्रा के दौरान हमारी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. ऐसे में यदि सीएम हमारी बात ही नहीं सुनेंगे तो यह कैसी प्रगति यात्रा है.

Related Articles