ये कैसा CMO सस्पेंशन मंत्री जी ! 24 घंटे के भीतर RIMS में सब ठीक ठाक..

रांची । महज 24 घंटे के भीतर रिम्स में सस्पेंड किए गए सीएमओ और सिस्टर इंचार्ज का निलंबन स्वास्थ्य मंत्री ने वापस ले लिया है. गौरतलब है कि राजधानी रांची के रिम्स में कार्यरत एक डॉक्टर को शुक्रवार को सस्पेंड किए जाने के बाद अस्पताल के कई डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचे. इन सभी डॉक्टरों ने सीएमओ के सस्पेंशन को वापस लेने की मांग की. इन डॉक्टरों की टीम की और भी कई मांगें थी जिसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सस्पेंशन वापस लेने का फैसला किया है

निरीक्षण में मिली थी गड़बड़ी

रिम्स में 10 फरवरी को गवर्निंग बॉडी की 55वीं बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मंत्री से लेकर सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल व रिम्स के अधिकारी मौजूद थे. बैठक शुरू होने से पहले ही सांसद और विधायक ने हॉस्पिटल का निरीक्षण करने की बात कहीं. वहीं बैठक को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ और विधायक समरी लाल ने रिम्स अधिकारियों के साथ ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया था. हॉस्पिटल में मरीज की बेड पर चादर नहीं होने और बाहर से टेस्ट कराने की शिकायत मिलने पर तत्काल ट्रामा सेंटर के सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया था.

क्या हैं मामला, कैसे हुआ फैसला वापस

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 24 घंटे पहले जिस सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया था उस आदेश को वापस ले लिया. 24 घंटे पहले निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर सीएमओ और सिस्टर इंचार्ज को सस्पेंड किया गया था. शनिवार को रिम्स में कार्यरत एक डॉक्टर को सस्पेंड किए जाने के बाद रिम्स के कई डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचे और सस्पेंशन को वापस लेने की मांग की. डॉक्टरों की टीम की ने कई अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ बैठक की. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सस्पेंशन वापस लेने का फैसला किया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story