सूर्य ग्रहण पर आज क्या करें, क्या ना करें.... सूर्य ग्रहण पर इन बातों का रखें खास ध्यान

रांची: आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है। अक्टूबर माह की 25 तारीख दिन मंगलवार को लग रहा सूर्य ग्रहण कई मायने में खास है। दिवाली के अगले दिन लग रहे इस सूर्य ग्रहण के बारे में ज्योतिषविद का मानना है कि इसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा। शाम 4:29 से करीब डेढ़ घंटे तक ग्रहण का प्रभाव रहेगा। सूतक काल का ग्रहण के दौरान खास महत्व है। भारत में सूर्यग्रहण शाम 6:09 के बाद समाप्त हो जाएगा। सूर्य ग्रहण 2022 से 12 घंटे पहले ही सूतक काल प्रभाव में आ गया है। सूर्य ग्रहण के चलते इस बार गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

खगोलविदों के मुताबिक 25 अक्टूबर को लग रहा यह सूर्य ग्रहण आइसलैंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर ही शुरू हो जाएगा। सूर्य ग्रहण 2022 शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म हो जाएगा। पंचांग के अनुसार भारत में यह सूर्य ग्रहण सायं करीब 4 बजकर 29 मिनट से शाम 6 बजकर 9 मिनट तक रहेगा।

सूर्यग्रहण के दौरान क्‍या करें, क्‍या न करें...

  • सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ वर्जित रहेगा
  • सूर्य ग्रहण के दौरान रसोई न बनाएं
  • गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें
  • बच्‍चे और बुजुर्ग भी अतिरिक्‍त सावधानी बरतें
  • ग्रहण के दौरान शुभ कार्य न करें
  • सूतक काल प्रभावी रहने पर भगवान का ध्‍यान करें
  • सूतक काल में मंदिर का पट बंद हो जाता है
  • सूतक काल में यात्रा न करें
  • सूर्य ग्रहण के दौरान अराध्‍य देव का मंत्र जाप करें
  • सूर्य ग्रहण के बीच गायत्री मंत्र का जाप फलदायी होता है
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story