हेमंत सोरेन की हेलीपैड के नीचे आखिर क्या था? जब हेलीकॉप्टर लैंड में हुई देरी

What was under Hemant Soren's helipad? When the helicopter was delayed in landing

Gadhwa।  जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा पहुंचने से पहले उनके हैलीपेड के नीचे कुछ सामान होने के संदेह हुआ। जिस कारण जिला के भंडरिया में सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर देर से लैंड हुआ. इस कारण सीएम का कार्यक्रम करीब आधे घंटे देर से शुरू हुआ.

संदेह के आधार पर खुदाई करने पर पता चला कि हेलीपैड के नीचे एक पाइप जमीन में तीन से चार फीट अंदर थी. बाद में पाइप की सुरक्षाकर्मियों ने जांच किया और पाया की किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है.जबकि गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने ऐसी किसी चीज मिलने से इनकार किया है।

 स्पेशल ब्रांच की जांच के बाद हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति दी गई. इस हेलीपैड पर मुख्यमंत्री उतरे और करीब आधे घंटे तक सभा को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री रवाना हो गए. इस जांच में हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं था. जिसके बाद सुचारू रूप से पूरे कार्यक्रम को संपन्न किया गया.

चुनाव प्रचार में जाना था गढ़वा भंडरिया

गढ़वा के भंडरिया के इलाके में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. सीएम हेमंत सोरेन की सभा से पहले हेलीपैड की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में हेलीपैड पर मेटल डिडेक्टर से जांच की गई तो कुछ आवाज आई. आवाज मिलने के बाद खुदाई की गई तो अंदर से एक पाइप निकला. पाइप की अच्छी तरह से छानबीन की गई लेकिन उसके अंदर कुछ नहीं मिला.

अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, झाड़-फूंक से किया जा रहा था सर्पदंश का इलाज

  मालूम हो कि गढ़वा के भंडरिया का इलाका बूढ़ापहाड़ से नजदीक है और नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को यहां जनसभा को संबोधित करना था, हेलीपैड के नीचे कुछ संदिग्ध मिलने से सनसनी फैल गई थी।

Related Articles

close