साल 2025 में कितनी होगी गोल्ड की कीमतें? आ गई रिपोर्ट

सोने की कीमतों में उछाल अगले साल 2025 में भी जारी रह सकता है। घरेलू बाजार में सोने का भाव ₹80,000 प्रति दस ग्राम को पार कर सकता है, और अगले दो साल में ₹85,000 से भी ऊपर जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का अनुमान रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव $3,000 प्रति औंस के पार जाने की संभावना है। यदि यह अनुमान सटीक साबित होता है, तो भारत में सोने की कीमत ₹92,000 से ₹1,00,000 प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती है।

सोमे की कीमतों में इजाफा के प्रमुख कारण जियोपॉलिटिकल तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के हालात। सेंट्रल बैंकों की खरीदारी: बड़े पैमाने पर सोने का स्टॉक। डॉलर का कमजोर होना: निवेशकों का सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख। ब्याज दरों में कमी: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियां।

निवेशकों के लिए अवसर विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में सोने में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है। वैश्विक तनाव और मांग में इजाफे के चलते कीमतों में नया उछाल देखने को मिल सकता है।Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग पर बंपर छूट, इन 5 क्रेडिट कार्ड पर पाएं जबरदस्त कैशबैक

खुशियां हुई दोगुनी : बिजली फ्री के बाद अब UP के किसानों को मिल गई ये बड़ी खुशी, लोन माफ की हुई घोषणा!

Related Articles

close