WhatsApp ने बंद कर दिये 74 लाख एकाउंट, कहीं आपने भी तो ये गलती नहीं की है, आपका भी बंद हो सकता है WhatsApp

WhatsApp Account Band News: व्हाट्सएप को सबसे पापुलर मैसेजिंग ऐप कहा जाता है। भारत सबसे ज्यादा व्हाट्सएप को यूज करता है। हाल के दिनों मैसेजिंग एप ने अपने नार्म्स में काफी बदलाव किये हैं। ऐसे में कई यूजर्स के व्हाट्सएप बैन भी हो रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने करीब 7.4 मिलियन वॉट्सऐप अकाउंट को बंद कर दिया है। वॉट्सऐप की मंथली कम्प्लायंस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन अकाउंट को अगस्त के महीने में बंद किया है। कंपनी ने भारत में लागू नए आईटी रूल 2021 के मुताबिक इन अकाउंट्स को बैन किया है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप हर महीने अकाउंट बैन की रिपोर्ट को अपने यूजर्स के साथ शेयर करता है।

नए आईटी रूल का उल्लंघन करने पर कंपनी ने इस बार 74,20,748 अकाउंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। बैन हुए कुल अकाउंट में से करीब 3,506,905 अकाउंट को प्रो एक्टिवली से बैन किया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अगस्त के महीने में भारत में इस बार रिकॉर्ड 14,767 कंप्लेन दर्ज की गई हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। आए दिन ऑनलाइन ठगी के केस सुनने को मिलते हैं। पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। स्कैमर्स वॉट्सऐप में मैसेज, कॉल के जरिए लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है।

बता दें कि कंपनी वॉट्सऐप पर प्राइवेसी से जुड़े कई फीचर्स देता है। इसमें टू स्टेप वेरिफिकेशन और एंड टू एंड वेरिफिकेशन और फॉरवर्ड लिमिट्स शामिल हैं। इतना ही नहीं वॉट्सऐ अपने यूजर्स को दूसरे यूजर्स को ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सुविधा देता है जिनके बारे में ऐसा प्रतीत होता है कि वह एप्लिकेशन की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story