पिता की हत्या का इंसाफ मांगने जब बेटी पहुंच गई SP कार्यालय , पुलिस पर उठे सवाल... देखें Video

गढ़वा । हत्या के एक महीने बाद भी हत्यारों को नहीं पकड़ सकी पुलिस तो एसपी ऑफिस के बाहर 12 साल की बच्ची बदहवास रो-रो कर न्याय का गुहार लगाते हुए, बार- बार अपने पिता का नाम लेकर पुलिस वालों की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है। न्याय के लिए गुहार लगा रही है। पुलिस वालों पर पैसे लेने का आरोप लगा रही है। साथ में खड़े हैं बच्ची के चाचा उसे बार - बार चुप करा रहे हैं, सीना ठोंक कर कहते हैं, अगर इंसाफ नहीं मिलेगा,तो खुद इंसाफ करेंगे। जहां भाई गया वहीं चले जायेंगे।

पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर- दर भटक रहा है परिवार


दरअसल, एक महीने पहले वीरेंद्र प्रसाद की हत्या कर दी गयी। हत्या के एक महीने बाद भी कार्रवाई ना होने से परिजन परेशान हैं। बार- बार थाने के चक्कर लगा रहे हैं। मृतक के भाई मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद ने कहा, हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि हमारे भाई को इंसाफ मिले। हम दर- दर भटक रहे हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। सब पैसे का खेल है। थानेदार हमें निकाल देता है, बेइज्जती करता है।

देखें वीडियो

तीन बच्चों के साथ मां लगा रही है थाने के चक्कर
मृतक वीरेंद्र प्रसाद का पूरा परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ थाने के चक्कर लगा रही है। मृतक वीरेंद्र प्रसाद का 14 वर्षीय बेटा अमन कुमार, 12 वर्षीय बेटी मीनाक्षी कुमारी और दस साल की खुशी न्याय की उम्मीद में कई अधिकारियों से मिल रही हैं। हत्या के एक माह हो गए मगर अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

क्या है मामला


मृतक के भाई मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि थाना में डांट कर भगा दिया जा रहा है। जबकि हत्या के एक महीने बीत चुका है। अभी तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। उन्होंने कहा कि पैसा लेकर आरोपी को नहीं पकड़ा जा रहा है। इंसाफ के लिए चुप नहीं बैठेंगे।

एक महीने से थाना का चक्कर काट रहे हैं। मगर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आरोपियों पर नहीं किया गया है जबकि नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। थाना में कहा जाता है कि नामजद लोग निर्दोष हैं, दोषी को ढूंढ रहे हैं। आरोपियों की ओर से हमें धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के ही संतोष प्रसाद और उमेश प्रसाद ने पुरानी रंजिश में चार अप्रैल को मेरे भाई वीरेंद्र प्रसाद का अपहरण कर लिया था। नौ अप्रैल को भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मंगरदह जंगल से पुलिस ने शव बरामद किया था।

गढ़वा एसपी बोले - पुलिस का पक्ष चाहिए जो दे रहा हूं

इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है, इसे समझने के लिए हमने गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा से बातचीत की। उन्होंने कहा, पुलिस कार्रवाई कर रही है। काश एसपी साहब पूरा सवाल सुन लेते, उन्होंने कहा, आपको इस मामले में पुलिस का पक्ष चाहिए जो दे रहा हूं। सवाल इस जवाब से कहीं बड़ा है, एक महीने से न्याय के लिए भटकते परिवार का दर्द सड़क पर दिखने लगा है।

उठ रहे सवाल

नामजद आरोपी होने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की ?
क्या परिवार जिस पर आरोप लगा रहा है, उनसे पूछताछ की गयी?
थानेदार आरोपियों को किस आधार पर बेकसूर बता रहे हैं ?
मृतक के भाई खुलेआम यह कह रहे हैं कि न्याय नहीं मिला, तो हम न्याय करेंगे परिवार की मानसिक हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। इस मामले में क्या अपडेट है, यह जानने का अधिकार तो परिवार को है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story