…जब DC के इंस्पेक्शन में सीओ ही मिले गायब : कहीं अधिकारी थे गायब, तो कहीं लगा था गंदगी का अंबार, डीसी ने दिये कार्रवाई के निर्देश

...when only the CO was found missing during DC's inspection: At some places officers were missing, at some places there was a pile of filth, DC gave instructions for action

Ranchi News: सरकारी दफ्तरों में किस तरह की मनमानी चल रही है, इसका नजारा खुद डीसी साहब ने अपनी नजरों से देख लिया। कर्मचारी तो छोड़िये अधिकारी भी आफिस से गायब मिले। अब गायब अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। दरअसल उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री कांके प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

 

डीसी ने शाम करीब 4:30 प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर जांच शुरू की। उन्होंने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर अवस्थित सीडीपीओ, बीएसओ, बीपीओ, सीएससी सहित अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों के कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये।

उपायुक्त ने सबसे पहले बायोमेट्रिक अटेंडेंस मंगवाकर पदाधिकारियों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच की।

 

 

प्रखण्ड कार्यालय में बारी-बारी से सभी कर्मियों की उपस्थिति जांचते हुए उन्होंने बीडीओ को अनाधिकृत रुप से उपस्थित रहनेवाले कर्मियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी जय कुमार अनुपस्थित पाये गये। इस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को शो-कॉज करने और वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

 

 

मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी/कर्मी ससमय कार्यालय आयें और पूरी कार्यावधि के दौरान तन्मयता से कार्य करते हुए आमजनों की समस्याओं का निष्पादन करें। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा प्रखण्ड तथा अंचल के लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई।

 

 

उपायुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी पालियों में चिकित्सकों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच करते हुए सभी को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

कोर्ट परिसर में फायरिंग से हड़कंप : दो लोगों को लगी गोली.. बाल बाल बचा सिपाही, मौके पर अफरातफरी का माहौल

Related Articles

close