सिपाही के पद पर नहीं मिली अनुकंपा नियुक्ति, तो चढ़ गया पानी की टंकी पर, मशक्कत के बाद युवक को उतारा गया, ड्यूटी के दौरान पिता की हुई थी मौत
भरतपुर। सिपाही के पद पर अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली, तो नाराज युवा टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने किसी तरह से समझा बुझाकर उसे नीचे उतारा। दरअसल युवक के पिता CRPF में पोस्टेड थे। ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गयी। मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है।
शासकीय नियम के मुताबिक सरकारी सेवक के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान होता है, लेकिन युवक को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली। लंबे समय के बाद भी जब नियुक्ति नहीं मिली, तो वो पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़ा युवक राधेश्याम कुम्हेर थाना इलाके के गांव पेंगौर का निवासी है, जिसके पिता जवाहर सिंह सीआरपीएफ में तैनात थे, जिनकी मौत हो गई थी।
अनुकम्पा की नौकरी की मांग करने वाला युवक राधेश्याम पहले भी 17 जून को तीन महीने पहले इसी पानी की टंकी पर चढ़ा था, उस समय कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर पानी की टंकी से नीचे उतारा था। इसलिए अनुकंपा नौकरी की मांग को लेकर राधेश्याम कई वर्षों से राजस्थान सरकार से मांग कर रहा है, लेकिन उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
आज वह कोतवाली थाना इलाके में स्थित सरसों मंडी में बनी हुई आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ गया सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। किसी तरह से उसे नीचे उतारा गया। इधर प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि कलेक्टर की तरफ से युवक को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पत्र लिखा जायेगा।