बाइक चेकिंग के दौरान रोका तो बाइक सवार ने होमगार्ड जवान को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक की टक्कर से होमगार्ड के जवान की दर्दनाक मौत हो गई। जंदाहा- समस्तीपुर रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने के लिए कहा। बाइक चालक रुकने के बजाय स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा। तभी बाइक सवार ने मौके पर तैनात होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी। जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में बाइक सवार दो युवक भी घायल हो गए। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उसका हाजीपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ड्यूटी के दौरान जंदाहा थाना में तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो जाने से स्थानीय पुलिस प्रशासन में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। घटना की सूचना पर अंचल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह एवं जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। बताया जा रहा है कि जंदाहा थाना के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश कुशवाहा गृह रक्षा वाहिनी के बल के साथ गुरुवार को हरिप्रसाद चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story