जब DGP पर बिफरे CM .... जनता दरबार में शिकायत सुन मुख्यमंत्री की डीजीपी को दो टूक... इस मामले में तुरंत करें कार्रवाई

पटना: सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, समाज कल्‍याण समेत अन्‍य विभागों से जुड़ी श‍िकायतें सीएम के सामने आती रहीं। वे इनके त्‍वरित निष्‍पादन का निर्देश देते रहे। आंगनबाड़ी सेविका के पद पर बहाली में गड़बड़ी की शिकायतों पर सीएम गंभीर दिखे। उन्‍होंने वरीय अधिकारियों को इस बाबत कार्रवाई का निर्देश दिया।

सोमवार को जनता दरबार में एक फरियादी की शिकायत सुन पुलिस पर भड़क गये। सीएम ने तुरंत फोन लगा कर डीजीपी की क्लास लगा दी। उन्होंने डीजीपी से कहा कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाये।

शिक्षक पिता 14 साल से लापता हैं

सुपौल जिले से जनता दरबार में पहुंचे फरियादी का कहना था कि उसके पिता का 14 साल से अता-पता नहीं है। उसने थाने में मदद की गुहार भी लगाईं थी, लेकिन उसे कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पायी। न उसके पिता को ढूंढने की कोशिश की गयी और न ही कोई सरकारी लाभ मिल पाया। इतना सुनते ही सीएम नीतीश चौंक गये। उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया और जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही।

ऑन द स्पॉट मामले को निपटारा

इसके अलावा कई अन्य फरियादी भी सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंच रहे हैं। उनकी शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ऑन द स्पॉट मामले को निपटारा करने का आदेश दे रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार लगाया जाता है। इसके लिए पहले ही विभाग सुनिश्चित कर लिए जाते हैं. आज शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story