…जब चीफ सिकरेट्री को ही साइबर ठगों ने बनाया निशाना …. EOU ने शातिर ठगों को दबोचा

पटना। बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो गये हैं। अब आमलोगों को तो छोड़िये VIP लोगों को भी ठगने से अपराधी गुरेज नहीं कर रहे हैं। बिहार राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के बैंक खाते से 90 हजार रुपये उड़ाने की कोशिश की गयी। हालांकि समय रहते सुबहानी सतर्क हो गये और इसकी वजह से फ्राड का शिकार होने से वो बच गये।

अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल कर एसपी पर से केस हटाने को कहा गया था। डीजीपी का मामला शांत होता उससे पहले ही राज्य के एक और बड़े अधिकारी के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश की गई। अपराधियों ने राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के बैंक खाते से 90 हजार रुपये उड़ाने की कोशिश की।

हालांकि अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने रविवार को मुख्य सचिव के खाते से रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन आमिर सुबहानी को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो वो सतर्क हो गए।

उन्होंने 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी के अंदेशे के बारे में EOU को जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद 90 हजार रुपये को ब्लॉक कर दिया गया और आगे की कार्रवाई की गई. ईओयू की टीम ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एफआईआर दर्ज कर EOU की आगे की जांच और पूछताछ कर रही है।

NPS TO OPS: विभाग और जीपीएफ कार्यालय के रवैए से आक्रोश में NPS कर्मी...NMOPS के बैनर तले धरना प्रदर्शन का होगा आयोजन

Related Articles

close