…जब सीओ की शिकायत पहुंची मुख्यमंत्री के पास….. CM ने ACS को फोन कर कहा… देखिये, सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा… पूर्व मंत्री के बेटे ने भी लगायी फरियाद..

पटना: सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में फिर से फरियादी की भीड जमा हुई। जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के अन्य जिलों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। मधुबनी से आए एक शिकायकर्ता ने कहा कि हमारे यहां के सीओ दाखिल खारिज के लिए घूस मांगते हैं। नहीं देने पर कहा कि पैसा ऊपर तक जाता है। शिकायत सुनने के बाद सीएम अधिकारी को फोन कर कहा कि वहां की सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा है। मधुबनी से पहुंचे एक व्यक्ति ने शिकायतक करते हुए कहा कि हमारे यहां के सीओ दाखिल खारिज के बदले 50 हजार का घूस मांग रहा है। घूस की रकम नहीं देने पर मुझे कार्यालय से बाहर निकलवा दिया गया है। यही नहीं शिकायतकर्ता ने कहा कि सीओ का कहना है कि पैसा ऊपर तक जाता है। मधुबनी से आए शख्स ने आरोप लगाया कि सीओ कहते हैं यह पैसा जिलाधिकारी तक जाता है।
शिकायतकर्ता की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन मिलाया। सीएम ने कहा कि मधुबनी से एक व्यक्ति आए हैं, सीओ दाखिल खारिज नहीं कर रहा है। इसको तुरंत दिखवाएं। साथी ही मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि वहां का सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा है। जनता दरबार में पहुंची एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके बेटे को झूठे केस में फंसा दिया गया है। महिला का कहना था कि गांजा कहीं और से बरामद किया गया और पुलिस ने केस में उसके बेटे का नाम डाल दिया। महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी से फोन पर बात इस मामले को देखने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री भी शिकायत सुनकर रह गये हैरान..

जनता दरबार में मधेपुरा जिले से आए एक फरियादी की शिकायत सुनकी सीएम नीतीश कुमार भी चौंक गए। शिकायतकर्ता ने यह जानकारी दी कि डेढ़ साल पहले उसके पिता की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, वो पिछले 35 साल से फरार चल रहा है। पिता की हत्या के बाद अब आरोपी जनेश्वर यादव उसे भी धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिता की हत्या को डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। थाने में प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गई है, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। नीतीश कुमार ने तुरंत अधिकारी को फोन लगाकर मामले का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया।

पूर्व मंत्री के बेटे ने लगायी फरियाद

जनता दरबार हर सोमवार को बिहार के अलग-अलग जिले से फरियादी अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंचते रहे. सीएम नीतीश कुमार उनकी शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण करते रहे. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा. उनकी ही पार्टी के एक विधायक के रिश्तेदारों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक पूर्व मंत्री के बेटे ने फरियाद लगायी. दरअसल खगड़िया के बेलदौर से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री के सामने बैठते ही कहा कि सर क्या आप मुझे पहचानते हैं? मुख्यमंत्री कुछ सोच पाते इसके पहले ही युवक ने कहा कि मैं पूर्व मंत्री घनश्याम सिंह का बेटा हूं, जो चौथम विधानसभा से क्षेत्र से जीतकर आते थे.

होगी कानूनी कार्रवाई

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरियादी युवक के आवेदन पर नजर डाली और कहा कि आपका जमीन किस ने कब्जा कर लिया है. बताया कि बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल पटेल के भांजे ने कब्जा कर रखा है. पिछले डेढ़ दशक से मैं परेशान हूं. नीतीश कुमार को यह भी बताया कि विधायक के रिश्तेदारों ने खूब संपत्ति बना रखी है और दबंगई दिखाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपके निजी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है तो कानूनी कार्रवाई होगी. सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के पास युवक को भेजा.

प्रमोशन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा बयान....बोले- लंबे समय से प्रमोशन लंबित था, अब हमारी सरकार.....

Related Articles

close