…जब दारोगा का महिला होमगार्ड ने पकड़ा कॉलर… कहा- थप्पड़ कैसे मारा… ‘जूता निकालकर मारना शुरू कर देंगे, ‘तुम वर्दी में हो तो मैं भी हूं’

कैमूर। बिहार में दो पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई और बहस का वीडियो सामने आया है। वीडियो कैमूर जिले के भभुआ का है। वीडियो में एक महिला होमगार्ड किसी बात को लेकर यातायात प्रभारी का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिखाई देती है। एक होमगार्ड महिला कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़े हुए दिख रही है. महिला कांस्टेबल वीडियो में ये आरोप लगा रही है कि उसे सब इंस्पेक्टर द्वारा थप्पड़ मारा गया है. होमगार्ड महिला जवान यातायात प्रभारी का कॉलर खींचते हुए दिख रही है और उसे जूता मारने की भी बात कह रही है।

वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश कर दिए हैं। वायरल वीडियो में दिखने वाली लेडी होमगार्ड का नाम दीपशिखा और ट्रैफिक इंचार्ज विज्यानंद पाठक हैं। वायरल हो रहा वीडियो भभुआ स्थित यातायात कार्यालय का बताया जा रहा है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से खाकी के बीच अन्तर्कलह खुलकार सामने आई हो. इससे पहले भी इस तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं।

तुम्हारे पास ही नहीं.. मेरे पास भी पांवर है

वायरल वीडियो में लेडी होमगार्ड कहते हुए दिखाई देती है- ‘निकालकर जूता मारना शुरू कर देंगे, समझे। नीच मत समझो तुम। सोच रहे हो कि तुम वर्दी में हो, तो हम भी वर्दी में है। पब्लिक नहीं हूं।’ लेडी होमगार्ड थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए कहती है कि अभी इन्होंने थप्पड़ मारा है। थप्पड़ कैसे मार दिया। चलो एसपी साहब के पास। वायरल हो रहे वीडियो में होमगार्ड की महिला सिपाही बार-बार चिल्लाकर कहते हुए सुनी जा सकती है कि सिर्फ तुम्हारे पास ही वर्दी नहीं है, मेरे पास भी है. सिर्फ तुम्हारे पास ही पांवर नहीं है मेरे पास भी पांवर है. महिला होमगार्ड सिपाही यातायात थाना भभुआ में तैनात है और उसकी पहचान दीपशिखा के रूप में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव मुश्किल में: ACS अरुण कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज हो सकता है मामला, CBI ने DOPT को पत्र लिखकर मांगी अनुमति, जानिए पूरा मामला

इस मामले की जानकारी देते हुए विज्यानंद पाठक ने थप्पड़ मारने के आरोप का खारिज कर दिया। विज्यानंद ने कहा कि उन्होंने कोई थप्पड़ नहीं मारा है। मामले में कैमूर के यातायात प्रभारी विज्यानंद पाठक ने बताया कि होमगार्ड की जवान दीपशिखा की तैनाती जेपी चौक पर की गई थी. लगातार वह लापरवाही बरत रही थी. जांच में उसकी लापरवाही सामने आने पर जब उससे स्पष्टीकरण मांगा गया और पूछा गया तो वह भड़क गई और थाने में ही झगड़ा करने लगी. मामले की जानकारी शीर्ष पुलिस अधिकारियों को दे दी है।

इस पर दीपशिखा ने छुट्टी मांगी तो उसे बताया कि एसपी साहब अभी नहीं है, आ जाएं तब बात कर लेना। इसी बात को लेकर वो झगड़ने लगी। होमगार्ड की महिला सिपाही और दारोगा के बीच हुई नोकझोक का वीडियो वायरल होने के बाद कैमूर के एसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए है. एसपी ने कहा है कि जांच में जो भी बात सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

close