"....जब आदिवासी गुस्सा हो जाता है, तब क्या ED, CD... कुछ नहीं देखते" ED पर बौखलाये बंधु तिर्की का विवादित बयान, बोले, ढल-मुगड़ा लेकर निकल गये ना तो....

रांची। झारखंड में 12 साल में आदिवासी जनी शिकार भी करते हैं…..और जब आदिवासी गुस्सा हो जाता है, तब क्या ED, CD… कुछ नहीं देखते…!…मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के समन पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आपत्तिजनक बयान दिया है। हालांकि उनके इस उकसाने वाले बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। वहीं भाजपा ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हें ऐसे भड़काऊ बयानों से बाज आने को कहा है।

बंधु तिर्की ने ED पर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब से सरकार बनी है तब से हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है। ये उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि आदिवासी का बेटा 5 साल तक मुख्यमंत्री रहकर कैसे रिकार्ड बना लिया है। अबुआ आवास देने वाली सरकार को ईडी चुनौती दे रही है। चुनी हुई सरकार को कोई चुनौती देता है…कोई बोलता है क्या ? या तो आप आईये…नहीं तो हम आयेंगे। कोई ऐसा चुनौती देता है क्या ?

बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में एक चुनी हुई सरकार को कोई इस तरह चुनौती नहीं दे सकता. इन लोगों को पता नहीं है कि झारखंड में 12 साल में आदिवासी जनी शिकार भी करते हैं. और जब आदिवासी गुस्सा हो जाता है, तब क्या ED, CD… कुछ नहीं देखते…ED की कार्रवाई से आदिवासी समाज अंदर-अंदर बहुत खुन्नस है। जिस दिन आदिवासी समाज के लोग ईडी के खिलाफ ढल मुगड़ा लेकर उतर गए उस दिन ईडी के लिए बड़ी मुश्किल हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों की भावना को समझना ही होगा क्योंकि यहां पर एक चुनी हुई सरकार है। यह धमकी भरा शब्द झारखंड के आदिवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ईडी को पता होना चाहिए कि यह झारखंड प्रदेश है, नागपुर नहीं है..इस बात को समझ लीजिये।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story