…जब “ट्रेनी IPS” पुलिस को देख छुप गया टॉयलेट में, महिला पुलिस बुलाकर करनी पड़ी गिरफ्तारी, जानिये पूरा मामला

आगरा। नोएडा से देर रात फर्जी आईपीएस (Fake IPS) बनकर शादी रचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ट्रेनी आईपीएस बन कर शादी की। दहेज में 40 लाख कैश, लग्जरी कार और 350 ग्राम सोने के जेवरात ले लिये। बाद में अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया और नोएडा जाकर आदित्य सिटी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था। वह नोएडा स्थित आदित्य सिटी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था। वह मूलरूप से रिफाइनरी मथुरा का रहने वाला है।

एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी बिहार निवासी श्रीनिवास ने अपनी बेटी खुश्बू की शादी 15 मार्च 2021 को नरसीपुरम थाना क्षेत्र के रिफाइनरी मथुरा निवासी संजय पुत्र रनवीर सिंह से की थी। संजय ने ससुरालियों को बताया कि वह आईपीएस है। उसने आईपीएस का अपना फर्जी पहचान पत्र भी उन्हें दिखाया था।

शादी के बाद से ही वह खुशबू के घर वालों से फ्लैट मांगने लगा। खुशबू ने इसका विरोध किया। इस पर संजय और उसके घर वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत लेकर श्रीनिवास बेटी की ससुराल मथुरा पहुंचे। यहां बेटी के ससुर रनवीर और सास शिव कुमारी ने धमकी दी। ससुर ने राइफल से फायर भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार के रहने वाले श्रीनिवास ने अपनी बेटी खुशबू की शादी 15 मार्च 2021 को नरसीपुरम थाना क्षेत्र के रनवीर सिंह से की थी। संजय ने ससुरालवालों को बताया कि वह आईपीएस है। उसने अपना फर्जी पहचान पत्र भी उन्हें दिखाया था। शादी के बाद से ही वह खुशबू के घर वालों से फ्लैट मांगने लगा। खुशबू ने इसका विरोध किया। इस पर संजय और उसके घर वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

मामले की शिकायत लेकर श्रीनिवास बेटी के ससुराल मथुरा पहुंचे। यहां बेटी के ससुर रनवीर और सास शिव कुमारी ने धमकी दी। ससुर ने राइफल से फायर भी कर दिया। बाद में श्रीनिवास को पता चला कि दामाद संजय नोएडा में किसी महिला के साथ रहता है। पिछले साल 8 जून को श्रीनिवास और खुशबू संजय से मिलने नोएडा गए, लेकिन उसने अपना पता नहीं दिया। खुद आकर मिला। दोबारा मिलने की कोशिश करने पर जान से मारने की धमकी दी। आगरा आकर श्रीनिवास ने 30 जुलाई 2022 को एत्माद्दौला थाने में संजय, रनवीर और शिव कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

टॉयलेट में छिप गया आरोपी
श्रीनिवास ने 30 जुलाई 2022 को एत्माद्दौला थाने में संजय, रनवीर और शिव कुमारी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना मंटोला पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने मंगलवार को नोएडा के आदित्य सिटी में दबिश दी। पुलिस का पता चलने पर आरोपी शौचालय में छिप गया। उसकी महिला मित्र ने संजय के वहां से मना किया। महिला पुलिस की मदद से फ्लैट की तलाशी लेने पर आरोपी वहां मिल गया। सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरोपी संजय को गिरफ्तार किया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story