झारखण्ड : कब मिलेगी मंईयां योजना की राशि…झामुमो ने अब फाइनल बता दिया!
![झारखण्ड : कब मिलेगी मंईयां योजना की राशि…झामुमो ने अब फाइनल बता दिया! झारखण्ड : कब मिलेगी मंईयां योजना की राशि…झामुमो ने अब फाइनल बता दिया!](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Capture-131-1.jpg)
मंईयां सम्मान योजना की लाभुक अगली किस्त का इंतजार कर रहीं हैं. जनवरी महीने का डेडलाइन खत्म हो चुका है, फिर भी खातों में 2,500 रुपए नहीं आए हैं. अब फरवरी माह का भी डेडलाइन क्रॉस हो रहा है. नियम के मुताबिक हर माह की 15 तारीख तक लाभुकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर देना है. अब इस पर राजनीति शुरु हो गई है. जल्द किस्त जारी नहीं होने पर भाजपा ने राज्यव्यापी आंदोलन की धमकी दे दी है. जवाब में सत्ताधारी दलों ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए विश्वास दिलाया है कि हर लाभुक को पैसे जरूर मिलेंगे.
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि शेरदिल सोरेन ने ठान लिया कि देना है तो देना है. हम जुमलेबाज नहीं हैं. हेमंत सोरेन झारखंड के बेटे हैं. उनका दावा है कि सबको पैसे मिल रहे हैं. किसी महीने में थोड़ा विलंब होता है तो उसकी भरपाई की जाती है. किसी माह में एडवांस भी मिला है.
इस मसले पर झारखंड कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में उनकी जमीन सिखक गई है. इसलिए बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. और बिना कोई कारण वे मंईयां सम्मान योजना को मुद्दा बना रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश साहू ने भरोसा दिलाया है कि दो-चार दिन में लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.