झारखंड कहां कितनी हुई वोटिंग: सिमडेगा में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग, पूर्वी सिंहभूम में दिख रही सुस्त रफ्तार, देखिये आंकड़े

Where and how much voting took place in Jharkhand: Highest voting took place in Simdega, slow pace seen in East Singhbhum, see figures.

Jharkhand Voting: झारखंड में पहले चरण का मतदान जारी है। चुनाव के पहले चरण में आज 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है।

झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव के दौरान सुबह 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं धीरे-धीरे मतदान केन्द्रों पर वोटरों की संख्या बढ़ रही है। मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

झारखंड में पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे ही मतदान की प्रक्रिया जारी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 13.04 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान सिमडेगा में 15.09 फीसदी हुआ है. उसी तरह चतरा में 13.21 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 11.25, गढ़वा में 13.41, गुमला में 13.93, हजारीबाग में 13.20, खूंटी में 14.37, कोडरमा में 14.97, लातेहार में 13.80, लोहरदगा में 14.97, पलामू में 11.84, रामगढ़ में 14.37, रांची में 12.06, सरायकेला में 14.62 और पश्चिमी सिंहभूम में 13.80 फीसदी मतदान हुआ है.सुबह 9 बजे तक सिमडेगा विधानसभा में 15.11 फीसदी मतदान हुआ है तो वहीं कोलेबिरा में 15.15 प्रतिशत वोटिंग हुआ। वहीं पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 9.33% मतदान हो चुका है।

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी का खास संदेश

झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक नेता जो मतदाता नहीं हैं, सहित सभी राजनीतिक कार्यकर्ता मतदान क्षेत्र में मौजूद नहीं रहेंगे. इसमें कोई छूट नहीं है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद चुनाव आयोग ने जारी किया नया आदेश,सरकार पर अब होगा ये असर...

मतदाताओं को बूथ के अंदर तस्वीरें नहीं लेनी चाहिए, जैसा कि पिछली बार हुआ था. ईवीएम के साथ और बूथ के अंदर सेल्फी लेना अपराध है. बूथ के 200 मीटर के भीतर कोई पोस्टर या बैनर नहीं लगाया जा सकेगा.

वोटर कार्ड के अलावा, 12 अन्य पहचान पत्र हैं जिनका उपयोग मतदान के लिए किया जा सकता है. एनआरआई मतदाताओं के लिए पासपोर्ट अनिवार्य है.

Related Articles

close