हेमंत सोरेन कहां हैं ? झारखंड में जवानों की छुट्टियां कैंसिल, जगह-जगह फोर्स तैनात, बीजेपी नेताओं के घर व दफ्तर में पुलिस तैनात

रांची। झारखंड में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचलें काफी तेज है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका को लेकर झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है, वहीं जवानों की छुट्टियां भी भी रद्द कर दी गयी है। चौकसी उन क्षेत्रों में ज्यादा बढ़ायी गयी है, जहां जेएमएम का प्रभाव ज्यादा है, उन जिलों में सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि झारखंड में भी बड़ी राजनीतिक उठापटक हो सकती है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर 10वीं समन भेजा था। सीएम से 31 जनवरी से पहले पूछताछ के लिए मौजूद होने के लिए कहा था। इस बीच सीएम दिल्ली रवाना हो गए तो ईडी की टीम उनके आवास पहुंच गई।

इधर, महागठबंधन के विधायकों को रांची आने को कहा गया है।बताया जा रहा है कि तीन बजे सभी विधायकों की अलग अलग बैठक होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले तीन घंटे से दिल्ली में ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर मौजूद है। हालांकि सीएम हेमंत सोरेन नहीं मिले। ईडी के अधिकारी जमीन घोटाला मामले आवास के अंदर कागजात खंगाल रही है।

हेमंत सोरेन दिल्ली में कहा है ? जानकारी नहीं मिल सकी है। इधर, रांची में बीजेपी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इधर, भाजपा नेताओं के घरों पर भी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। खबर यह भी है कि कई स्थानों से ट्रेनिंग कर रहे हैं जवानों को भी वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है। साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं के घर और दफ्तरों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जनवरी की रात 11.30 बजे दिल्ली स्थित आवास पहुंचे थे। देर रात ही उन्होंने बैठक भी की थी।दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिबू सोरेन के आवास पर भी नहीं है। बिहार में जारी सियासी उथलपुथल का असर झारखंड की राजनीतिक पर भी पड़ता दिख रहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story