झारखंड में कौन कहां से आगे-कौन पीछे : हेमंत सोरेन, बाबूलाल, कल्पना आगे, इरफान जामताड़ा व जयराम बेरमो में पीछे, 2 पर अन्य भी आगे
Who is ahead and who is behind in Jharkhand: Hemant Soren, Babulal, Kalpana are ahead, Irfan Jamtara and Jairam Bermo are behind, 2 but others are also ahead.
Jharkhand Counting : झारखंड की तस्वीर अभी शुरुआती रुझान में धुंधली नजर आ रही है। इंडिया और एनडीए गठबंधन में कांटे का मुकाबला दिख रहा है। हालांकि शुरुआती गिनती में एनडीए को मामूली बढ़त जरूर मिली है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी उससे बहुत ज्यादा पीछे नहीं है। झारखंड की कुल 81 सीटों के जो आंकड़े सामने आये हैं, उसमें 30 सीटों के रुझान आये हैं। एनडीए 15 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन 13 सीटों पर आगे है। 2 सीट पर अन्य को बढ़त है।
निरसा और झरिया सीट का पहला रूझान आ गया है. झरिया में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है. वहीं, निरसा विधानसभा में दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता को 9,661, सीपीआईएमएल के अरूप चटर्जी को 13,366 एवं अशोक मंडल को कल 3,348 वोट प्राप्त हुए हैं>
• कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 – 14 टेबल बनाए गए हैं . पोस्टल बैलेट के लिए के लिए 6-6 टेबल बनाए गए हैं . सिमडेगा विधानसभा के लिए 22 राउंड और कोलंबिया विधानसभा सीट के लिए 20 राउंड में मतगणना होगी.
• बरहेट से हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं। वहां भाजपा प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं।
• बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से आगे चल रहे हैं।
• जेएलकेएम नेता जयराम महतो बेरमो सीट से पीछे चल रहे हैं। रूझानों में वर्तमान विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल सिंह 173 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र पांडेय दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
• गांडेय से मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं।
• गोड्डा से अमित मंडल आगे चल रहे हैं।
• जामताड़ा से सीता सोरेन आगे चल रही हैं। इरफान अंसारी पीछे चल रहे हैं।
• बगोदर से नागेंद्र महतो आगे चल रहे हैं।
• धनबाद से रागिनी सिंह आगे चल रही है।
• निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता आगे चल रही है।