झारखंड का नया DGP कौन...? UPSC ने इन तीन IPS अधिकारियों के नाम पर लगाई मुहर ,जानें उनके बारे में...

रांची : झारखंड का नया डीजीपी कौन होगा इस पर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। गुरुवार को नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग बोर्ड की बैठक में 3 आईपीएस अधिकारियों के नामों का चयन हो गया है। इनमें 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह और अजय भटनागर के अलावा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा के नाम का चयन किया गया है। राज्य सरकार इन तीनों में से किसी एक को राज्य का नया डीजीपी बनाएगी।

राज्य सरकार ने UPSC बोर्ड को 9 आईपीएस अधिकारियों का नाम भेजा था इनमें सबसे आगे 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान का नाम था सूचना है कि उन्होंने निजी कारणों से झारखंड वापस आने से मना कर दिया। एसएन प्रधान वर्तमान में केंद्र में डीजी एनडीआरफ है। उनके पास डीजी फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस व गृह रक्षा वाहिनी के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार है। यह भी सूचना है कि उन्हें केंद्र में कोई बड़ा पद मिल सकता है।

यूपीएससी में जिनके नामों पर मुहर लगाई है उनमें 1989 बेच के अजय भटनागर वर्तमान में केंद्र में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है। अजय कुमार सिंह वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक है और उनके पास झारखंड पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार है। 1990 बैच के अनिल पाल्ट वर्तमान में डीजी रेल है।

अजय कुमार सिंह बन सकते हैं झारखण्ड के नए DGP

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह राज्य के नए डीजीपी बन सकते हैं मैं झारखंड पुलिस में महत्वपूर्ण पद मिला हुआ है झारखंड में उन्होंने एडीजी सीआईडी व एडीजी मुख्यालय के रूप में भी अपनी सेवा दी है

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story