वोटिंग के पहले किसने कर दिया झामुमो का ये फर्जी पत्र वायरल? हेमंत सोरेन बोले, भाजपायी गिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं

Who made this fake letter of JMM viral before voting? Hemant Soren said, BJP has crossed all limits of stooping

Jharkhand Poltics : झारखंड विधानसभा चुनाव का अहम मोड़ आ गया है। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर झूठी जानकारियां भी खूब वायरल हो रही है। ऐसा ही एक पोस्ट राजधनवार के झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन को लेकर वयारल हुआ है। दरअसल झामुमो के फर्जी लेटर हेड से एक पत्र वायरल हुआ है। हालांकि झामुमो ने उस पत्र का खंडन किया है।

पत्र में कहा गया है कि धनवार विधानसभा से प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी को पत्रकार से मारपीट के मामले और बाबूलाल मरांडी का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने के मामले में ये कार्रवाई की गयी है। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस चिट्ठी को फर्जी बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि अपनी निश्चित हार देख भाजपा और उनके नेता गण अब गिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं।

वहीं झामुमो ने कहा है कि धनवार जीतने के लिए बाबूलाल मरांडी को देखिए किस हद तक नीचे गिर गए हैं। क़ुतुबमिनारी झूठे तो है ही बाबूलाल जी – जिसकी बातों का कोई वजन नहीं है यह तो साफ़ है।

धनवार में पाँच साल तक बाबूलाल जी को किसी ने देखा नहीं है। कोविड के समय ये सिर्फ़ और सिर्फ़ घर में बैठ कर पत्र लिखते रहे – क्षेत्र में इन्हें किसी ने देखा नहीं है। और अब अपनी निश्चित हार देख ये ऐसी घटिया हरकतों पर उतर आए हैं।

Related Articles

close