झारखण्ड : कौन थे शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा ? शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे राज्यपाल
झारखण्ड / 3 जनवरी को धनबाद में शहीद रणधीर वर्मा का 34वां शहादत दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. यह कार्यक्रम धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे. बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने यह जानकारी दी है.
कौन थे शहीद रणधीर वर्मा ?
बता दें कि धनबाद के जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा धनबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. लेकिन, दम तोड़ने से पहले तीन में से एक डकैत को मौके पर ही ढेर करके दूसरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. तीसरा डकैत अपनी पहचान छुपाने के लिए हथियार छोड़कर भाग खड़ा हुआ था, जिसे भीड़ ने पीछा करके पकड़ा और मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया था.
शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के शहादत पर श्रद्धांजलि देने के लिए धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा के विधायक शत्रुध्न महतो भी उपस्थिति रहेंगे.