झारखंड में कौन-कौन बनेगा मंत्री? संभावितों की लिस्ट हो गयी वायरल, लुईस, सविता, दीपिका व श्वेता में से महिला मंत्री का कोटा होगा फाइनल
Who will become ministers in Jharkhand? The list of probables went viral, the quota of women ministers will be finalized among Louise, Savita, Deepika and Shweta
Jharkhand Minister List: हेमंत सोरेन कल शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन न्योता देने के लिए शीर्ष नेताओं के पास जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाम हेमंत सोरेन का फाइनल हो गया है, लेकिन मंत्री के चेहरे पर अभी सस्पेंस है।
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34 सीटों पर जीत मिली है. 81 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को मात्र 16 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. 4 सीट आरजेडी को मिली है. वहीं, बीजेपी 21 सीट जीतने में सफल रही है. एक सीट एजेएसयूपी और एलजेपीआरवी को मिली हैं और 2 सीदें सीपीआईएमएल को मिली है।
दिल्ली दौरे के दौरान भी हेमंत सोरेन के मंत्रीमंडल को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से चर्चा हुई है। मंत सोरेन की अध्यक्षता में जो नई कैबिनेट का गठन हो रहा है उसमें कौन कौन मंत्री होगा, इसके संभावित नामों की लिस्ट सामने आई है। इंडिया गठबंधन के घटक दलों जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने अलग-अलग बैठकें की। इसके बाद सीएम आवास में संयुक्त बैठक हुई।
इस बैठक में हेमंत सोरेन को इंडिया विधायक दल का नेता चुना गया। कैबिनेट में झामुमो के छह मंत्री होंगे, जिसमें सीएम का नाम भी शामिल हैं। वहीं नई कैबिनेट में कांग्रेस के चार मंत्री और राजद के कोटे से एक मंत्री हो सकता है। खबर है कि अगर माले की ओर से भी मंत्री पद की मांग की जाती है तो इंडिया गठबंधन इसपर विचार कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद नहीं मिलेगा. जेएमएम ने यह पद देने से मना कर दिया है. दो दिन पहले खबर आई थी कि हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया था कि सरकार में पहले जो व्यवस्था चल रही थी वही चलेगी.
अनूप सिंह धनबाद से आते हैं, सवर्ण और राजपूत समाज से हैं। राजेन्द्र सिंह के बेटे हैं, रसूखदार, बड़ा, पुराना और मजदूर यूनियन की सियासत पर पकड़ रखने वाला परिवार है। दूसरी ओर श्वेता सिंह, बोकारो के बड़े नेता समरेश सिंह की बहू हैं। यूथ कांग्रेस से हैं, पिछला चुनाव कम मतों से हारी थीं, पहली बार जीती हैं। अब हाईकमान को इन दो नामों में से किसी एक पर मुहर लगाना है।
नई कैबिनेट में दिख सकते हैं पांच नए चेहरे
हेमंत की कैबिनेट में कम से कम पांच नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं, जिसमें जेएमएम से दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन और रामदास सोरेन फिर से मंत्री बन सकते हैं। महिला कोटे से लुईस मरांडी या सविता महतो में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है। नए चेहरों में अनंत प्रताप देव का नाम आगे चल रहा है। इसके अलावा रवींद्र नाथ महतो, मथुरा महतो, उमाकांत रजक और भूषण तिर्की भी रेस में शामिल हैं।
झामुमो कोटे से ये हो सकते हैं मंत्री
हेमन्त सोरेन (मुख्यमंत्री) (बरहेट)
अनंत प्रताप देव (भवनाथपुर)
दीपक बिरुआ (चाईबासा)
राम दास सोरेन (घाटशिला)
मथुरा प्रसाद महतो (टुंडी)
हफीजुल हसन (मधुपुर)
कांग्रेस कोटे से ये हो सकते हैं मंत्री
रामेश्वर उरांव (लोहरदगा)
इरफान अंसारी (जामताड़ा)
प्रदीप यादव (पोरैयाहाट)
कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह (बेरमो)
राजद कोटे से ये हो सकते हैं मंत्री
सुरेश पासवान (देवघर)