कौन साफ करेगा कपड़े-बाथरूम, किसे लाना होगा राशन… Valentines Day पर कपल का अनोखा लीगल एग्रीमेंट चौंका देगा आपको
![कौन साफ करेगा कपड़े-बाथरूम, किसे लाना होगा राशन… Valentines Day पर कपल का अनोखा लीगल एग्रीमेंट चौंका देगा आपको कौन साफ करेगा कपड़े-बाथरूम, किसे लाना होगा राशन… Valentines Day पर कपल का अनोखा लीगल एग्रीमेंट चौंका देगा आपको](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/57-3.jpg)
कौन साफ करेगा कपड़े-बाथरूम, किसे लाना होगा राशन… Valentines Day पर कपल का अनोखा लीगल एग्रीमेंट चौंका देगा आपको
नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे पर जहां अधिकतर कपल अपने पार्टनर की हर फरमाइश मानने को तैयार हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक लव एग्रीमेंट में इस कपल ने अपनी मैरिज लाइफ में प्यार बनाए रखने के लिए और रोज-रोज के झगड़े कम करने के लिए एक स्टैंप पेपर एग्रीमेंट करने का फैसला किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही एक तस्वीर में इस 500 रुपए के स्टैंप पेपर पर लिखे लव एग्रीमेंट को देखकर लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि यह लव एग्रीमेंट पश्चिम बंगाल के एक कपल का है। जिसमें शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) बनकर इस एग्रीमेंट को साइन करने जा रहे हैं।
लव एग्रीमेंट में पति के लिए हैं ये टफ रूल्स Valentines Day
वायरल हो रहे इस लव एग्रीमेंट में लिखा है कि कपल को घर के भीतर कुछ खास रूल्स फॉलो करने होंगे, ताकि शुभम के ऑनलाइन ट्रेडिंग ऑब्सेशन से घर में रोज झगड़े न हों और दोनों के बीच का प्यार फिर से बढ़ सके। शुभम के लिए रखे गए हैं कड़े रूल्स, जिनमें लिखा है कि खाने की टेबल पर स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़ी बातें करना पूरी तरह मना है और सिर्फ फैमिली मैटर्स पर बातें होंगी। कपल की इंटीमेसी के दौरान ट्रेडिंग से होने वाले फायदे नुकसान और कैपिटल गेंस की बातें नहीं करनी हैं। रात को 9 बजे के बाद कोई भी ट्रेडिंग एप्स या प्लेटफॉर्म को खोलना मना है और शुभम पत्नी अनाया को प्यार से ब्यूटीक्वाइन या क्रप्टीपाइ कहकर नहीं बुलाएगा।
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1889636452620775730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1889636452620775730%7Ctwgr%5E6a902e28732a3a998d7a413b25bfa7ca15a5d5eb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fenglish%2Fforyou%3Flaunch%3Dtruemode%3Dpwa
पत्नी अनाया को भी फॉलो करने होंगे ये रूल्स Valentines Day
इस अजीब एग्रीमेंट के मुताबिक पत्नी अनाया देर रात ऑनलाइन फूड ऑर्डर नहीं करेगी और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं खरीदेगी। हसबैंड वाइफ के बीच बातचीत के दौरान अनाया कभी भी पति की एक्स की बात नहीं छेड़ेगी। खास बात यह है कि दोनों में से किसी ने भी रूल्स तोड़ा तो उसे 3 महीने की सजा मिलेगी। वो पनिशमेंट भी चौंकाने वाला है।
एग्रीमेंट पर टूटने पर होगा ऐसा हाल Valentines Day
लव एग्रीमेंट के अंत में साफ लिखा है कि ऊपर दिए गए रूल्स किसी भी पार्टी ने तोड़े तो एग्रीमेंट खत्म हो जाएगा और गलती करने वाले को अगले 3 महीने तक घर के तमाम काम करने होंगे। इन कामों में कपड़े धोना, बाथरूम की सफाई करना और बाजार जाकर घर और किचन के सामान लाना जैसे काम शामिल हैं। इस अजीब एग्रीमेंट को देखकर सोशल मीडिया पर भर-भरकर कमेंट आ रहे हैं। किसी ने कहा यार ट्रेडर की शादी ट्रेडर से ही होनी चाहिए। किसी ने कहा कि अच्छी बात यह है कि अभी तक शुभम ने इस एग्रीमेंट पर साइन नहीं किए हैं।
टी एस सिंहदेव बन सकते हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, भूपेश बनेंगे AICC महासचिव