झारखंड में छुट्टी पर क्यों उठ रहे हैं सवाल ? 14 फरवरी की छुट्टी को लेकर अधिकारियों को भाजपा ने क्या दी सलाह

Holiday Poltics: झारखंड में आज छुट्टी का ऐलान किया गया है। शब-ए-बारात की इस छुट्टी को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है। दरअसल शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार है। पहले इस त्योहार पर राज्य सरकार ने 13 फरवरी को सरकारी छुट्टी घोषित की थी। लेकिन, ऐन वक्त पर कार्मिक विभाग ने इसे टालते हुए 14 फरवरी को अवकाश निर्धारित किया है।
इधर, इस छुट्टी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है। भाजपा ने छुट्टी की तारीख को लेकर सवाल उठाया है। बीजेपी नेता अशोक बड़ाईक ने कहा है कि सरकार को सलाह देने वाले को यह मालूम नहीं है कि शब-ए-बारात कब है और उसकी छुट्टी कब दी गई है।
अभी चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम तिमाही चल रहा है और नए बजट की तैयारी की जा रही है, ऐसे में विकास कार्य तेजी से होना चाहिए था जिसको अनदेखी करने का काम सरकार कर रही है। 14 फरवरी यानी शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को ऐसे भी अवकाश रहता है।
ऐसे में तीन दिनों तक सचिवालय में कामकाज नहीं हो पायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारियों को छुट्टी देने से पहले आत्म मंथन जरूर कर लेना चाहिए कि कब छुट्टी देना है कब नहीं देना है।
सरकार को बजट के पैसे खर्च करने एवं विकास के कार्य को गंभीरतापूर्वक करना चाहिए ना कि इसकी अनदेखी करने का वक्त है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।