महाराष्ट्र में सियासी हलचल : फडणवीस सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा?

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय संभाल रहे मुंडे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर यह पद छोड़ है.
गौरतलब है कि अपने एक करीबी सहयोगी को दिसंबर में बीड जिले में एक सरपंच की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से विपक्ष लगातार उनते इस्तीफे की मांग कर रहा था.
धनंजय मुंडे के इस्तीफे की जानकारी खुद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के साथ बात करते हुए दी है.
फडणवीस ने कहा महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवई के लिए इसे राज्यपाल के पास भेज दिया है.