बाबूलाल मरांडी ने क्यों कर दी अफसरों पर कार्रवाई की मांग? मईया सम्मान योजना को लेकर दे दी सरकार को चेतावनी
Why did Babulal Marandi demand action against the officers? Gave warning to government regarding Maiya Samman Yojana
Jharkhand Poltics: झारखंड में मंईया सम्मान योजना को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरम हो गयी है। चर्चा है कि मंईया सम्मान योजना के लाभूकों की स्क्रूटनी होगी। यही नहीं रिकवरी भी किये जाने की चर्चा है। हालांकि इस संदर्भ में कोई अधिकारिक बयान तो नहीं है, लेकिन भाजपा की तरफ से मुद्दा उठाये जाने के बाद संशय की स्थिति बन गयी है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर मंईया सम्मान योजना को लेकर लग रही अटकलों के बीच निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन की नियत में खोट आ गई है। चुनाव से पहले बेरोकटोक मुफ्त के रेवड़ी की तरह मंईयां सम्मान योजना की राशि बांटने वाली हेमंत सरकार अब महिलाओं से वसूली की तैयारी कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी यही नहीं रूके, उन्होंने ये भी कह दिया कि विभागों को विशेष दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं कि येन केन प्रकारेण, योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं का नाम छांटकर लाभुकों की संख्या सीमित रखी जाए। इससे पहले भी उन्होंने मंईया सम्मान योजना पर कैची चलने की आशंका जतायी थी।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लाभुक सत्यापन के नाम पर महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित रखने का प्रयास करने वाली हेमंत सरकार चुनाव के दरम्यान सभी महिलाओं को 2500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता देने का दंभ भरते थे, लेकिन सरकार बनते ही हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना में कई नई शर्तें थोप दीं हैं।
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि हेमंत जी, बिना जांच के पैसे देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो, ना की लाभुक महिलाओं पर… भाजपा, महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना की राशि वसूली नहीं होने देगी।