झारखंड भाजपा को क्यों है रघुवर दास की जरूरत ?
झारखंड : ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के साथ ही चर्चा चल रही है कि संगठन के रास्ते वे राजनीति में वापसी कर सकते हैं. लेकिन हम आपको बताएंगे कि आखिर रघुवर दास की झारखंड की राजनीति में वापसी की संभावना क्यों दिख रही है क्या है कारण. तो यह हम आपको बताते है.
बता दें कि झारखंड में भाजपा की स्थिति लोकसभा के समय से ही खराब नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने आरक्षित सीटों पर बेहद ही खराब प्रर्दशन किया. जबिक बाबूलाल मरांडी जैसे चेहरे थे.
विधानसभा चुनाव में भी पार्टी की स्थिति खराब ही रही है. इस चुनाव में भी आरक्षित सीटों पर भाजपा को भारी शिकस्त मिली. जबकि पार्टी के आदिवासी चेहरे भी कछ इन सीटों पर कुछ कमाल नहीं कर पाए. इसके अलावे पार्टी को ओबीसी वोट बैंक का भी साथ नहीं मिला.
रघुवर दास की राज्य की राजनीति में अच्छी पैठ है. साल 2014 से 19 तक मुख्यमंत्री बने. झारखंड में सबसे बड़ा ओबीसी चेहारो में एक है. पार्टी सूत्रों की मानें तो ओबीसी कार्ड के सहारे भाजपा राज्य में खुद को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सकती है.