झारखंड : केंद्रीय मंत्री ने रांची के स्कूल प्रबंधक एवं कॉलेज के प्राचार्यों से क्यों की अपील…क्या है पूरा मामला?
Jharkhand: Why did the Union Minister appeal to the school managers and college principals of Ranchi...what is the whole matter?

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राजधानी रांची के सभी स्कूल प्रबंधक एवं कॉलेजों के प्राचार्यों से अपील की है कि वे रांची के नामकुम में होने वाले एयर शो को छात्र – छात्राओं को जरूर दिखाएं.
बता दें कि रांची में पहली बार एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम एयर शो करने वाली है. गुरूवार को एयरफोर्स की सूर्य किरण ने एयर शो के लिए आर्मी ग्राउंड में रिहर्सल किया.
केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?
वहीं केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारतीय सेना के प्रति बच्चे जागरूक हो. अपने जीवन का गोल तय कर सके. अपने सेना के शौर्य और पराक्रम को जान सके.
इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया जा रहा है. यह पूरी तरह निःशुल्क है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने एयर फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ एपी सिंह कल रांची आ रहे हैं. उनके जोरदार स्वागत की भी तैयारी की जा रही है.
दो दिन तक होगा एयर शो
गौरतलब है कि 19 और 20 अप्रैल को नामकुम के आर्मी ग्राउंड में सुबह 9 बजे रांची में विश्वस्तरीय एयर शो का आयोजन सूर्य किरण टीम करने जा रही है. भारतीय वायुसेना की यह टीम विमानों के द्वारा रोमांचकारी करतब दिखाएगी.