PM मोदी 9 जून को 7.15 पर ही क्यों ले रहे हैं शपथ? 6 शुभ संयोग से यह दिन बना बेहद खास, जानिये क्या है इस तारीख और समय की खासियत

Lucky Colour For PM Modi : 9 जून को राजग संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह की दिनांक और समय को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है। पहले तारीख को बदला गया फिर समय को बदला गया। ऐसा क्या है कि मोदी जी 9 जून 2024 को शाम 07:15 पर ही शपथ लेना चाहते हैं? नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार ये दिन बेहद खास माना जा रहा है।

आज का दिन और मुहूर्त विशेष होने की वजह से प्रधानमंत्री के शपथ की तारीख आज तय की गयी है। आज रविवार का दिन है, जो ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव को समर्पित किया गया है। नरेंद्र मोदी यदि 9 जून को शपथ ले रहे हैं। इस दिन ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि की शुरुआत होगी. इसी तिथि यानी चतुर्थी तिथि में ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

बीजेपी को इस बार सरकार बनाने के लिए गठबंधन के सहयोग की आवश्यकता पड़ रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार 240 सीटें जीतीं, जो कि पूर्ण बहुमत 272 के आकड़े से कुछ कम है, जिसके चलते मोदी मंत्रिमंडल में इस बार सहयोगी दलों को भी कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय देकर बीजेपी को उन्हें संतुष्ट रखना होगा। मेदिनी ज्योतिष के नियम के अनुसार, देश के शासक यानि आधुनिक परिपेक्ष में प्रधानमंत्री की स्थिति को हम उनकी शपथ ग्रहण कुंडली के लग्न से देखते हैं, तो वही सप्तम भाव से विपक्षी दलों की ताकत को आंका जाता है। सत्ताधारी पार्टी के सहयोगी दलों को हम शपथ ग्रहण कुंडली के तीसरे (छोटे सहयोगी) और ग्याहरवें (बड़े सहयोगी) घरों से देखकर उनकी शक्ति का आंकलन करते हैं।

एक बार फिर स्थिर लग्न वृश्चिक में शपथ ले रहे मोदी
पिछले कार्यकाल की ही भांति एक बार फिर प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के लिए वृश्चिक लग्न को चुना है, जो कि एक स्थिर राशि होने के साथ-साथ न केवल उनके जन्म लग्न की राशि है अपितु इस राशि को 'गुप्त रूप से कार्य करने वाली' राशि कहा जाता है। वृश्चिक राशि का स्वाभाव बेहद छिपकर और चौंकाने वाले अंदाज में निर्णय लेने का होता है। लेकिन 9 जून दिन रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर जब प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेंगे तब वृश्चिक राशि को सप्तम भाव वृषभ से चार ग्रह गुरु, बुध, सूर्य और शुक्र देख रहे होंगे।

सप्तम भाव चूंकि विपक्ष का होता है तो यह ज्योतिषीय संकेत इंडिया गठबंधन का उनके बड़े निर्णयों पर इस बार कुछ अवरोध पैदा करने की तरफ संकेत दे रहा है। इसके साथ ही शपथ ग्रहण कुंडली के लग्नेश मंगल विवादों के छठे घर में अपनी स्वयं की राशि मेष में होकर शनि की तीसरी दृष्टि से पीड़ित हैं। संजोग से शनि की दसवीं दृष्टि शपथ ग्रहण कुंडली के लग्न पर और मंगल की आठवीं दृष्टि भी वही पड़ रही है, जो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के मंत्रियों के कुछ त्वरित निर्णयों के कारण पैदा होने वाले विवादों की और संकेत दे रही है।

इसलिए चुना गया आज का दिन

  • 9 जून रविवार को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी।
  • नक्षत्र : पुनर्वसु नक्षत्र के बाद पुष्य नक्षत्र का संयोग है।
  • लग्न : वृश्चिक लग्न रहेगा।
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक रहेगा। इसलिए इस समय शपथ नहीं ले सकते।
  • गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:17 से 07:37 तक रहेगा।
  • सायाह्न सन्ध्या- शाम 07:18 से रात्रि 08:19 रहेगी।
  • अमृत काल मुहूर्त - शाम 05:52 से 07:31 तक रहेगा
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story