बिहार में CM, मंत्री-विधायक समेत इन लोगों की क्यों रुक गई है सैलरी, जानिए क्या है वजह?
![बिहार में CM, मंत्री-विधायक समेत इन लोगों की क्यों रुक गई है सैलरी, जानिए क्या है वजह? बिहार में CM, मंत्री-विधायक समेत इन लोगों की क्यों रुक गई है सैलरी, जानिए क्या है वजह?](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-12.14.31-PM.jpeg)
बिहार में सीएम, मंत्री विधायक से लेकर 8 लाख कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी नहीं मिली है. आखिर क्या कारण है कि सीएम तक की सैलरी अटक गई है. दरअसल, 3 जनवरी से बिहार में वेतन और बिल के भुगतान के लिए एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है.
जिसका नाम है CFMS 2.0 (Comprehensive Financial Management System). लेकिन इस सॉफ्टवेयर के लॉन्चिंक के बाद से ही लगातार इसमें तकनीकी दिक्कत आ रही है, जिसके वजह से सीएम से लेकर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है. और कोई भी बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 8 लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारी जिसमें 3 लाख क्षेत्रीय कर्मचारी, 5 लाख शिक्षक और 50000 संविदा कर्मी शामिल है, इन्हें दिसंबर और जनवरी महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है.
2019 में लॉन्च किया था सॉफ्टवेयर
बता दें कि 2019 में बिहार सरकार ने पहली बार इस सॉफ्टवेयर की शुरूआत की थी. औऱ 3 जनवरी 2025 को इसी सॉफ्टवेयर का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया गया था.
लेकिन पुराने सॉफ्टवेयर में जो भी डाटा था वह नए सॉफ्टवेयर में ट्रांसफर नहीं हो पाया है और उसमें दिक्कत आ रही है, जिसके वजह से 8 लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की सैलरी दो महीने से रूक हुई है.