सीएम हेमंत के भाई पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना व मारपीट का आरोप, मामला पहुंचा थाना

बोकारो: झारखंड के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सोरेन परिवार की बहू ने पति सास और दो देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बोकारो महिला थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के तहत परिवार को नोटिस दिया जाएगा. बता दें कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई स्वर्गीय लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवर पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

इस बाबत अंजली सोरेन का कहना है कि पांच से छह महीना पूर्व सेक्टर 6 थाने में भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ भी नहीं किया. पति राह चलते और घर में आकर मारपीट करते हैं. हालांकि अंजलि सोरेन ने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से किसी तरह का गिला शिकवा नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई और सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और परवरिश के लिए प्रत्येक महीने ₹10000 खाते में भेजा जाता है. लेकिन इस परिवार से मैं इतनी तंग आ चुकी हूं कि मेरा यहां मेरा दम घुट रहा है. मेरे पुत्र और पुत्री का भी भविष्य यहां बर्बाद हो रहा है.

अंजलि ने बताया कि 2007 में मिस कॉल के जरिए नित्यानंद सोरेन से उसका प्यार हुआ और उनसे शादी कर ली. वह मूल रूप से रांची की रहने वाली है और उसका पुराना नाम अंजि साहू है. ससुर लालू सोरेन के मरने के बाद यह प्रताड़ना काफी तेज हो गई. विगत दो वर्षों से वह अकेली रह रही हैं. पति से कोई संबंध नहीं है. अंजली ने बताया कि मैं अपने पति से अलग रहती हूं, उनसे मेरा कोई संबंध भी नहीं है. उसके बाद भी वे मेरे कमरे में आकर मारपीट व गाली देते हैं. अंजलि ने बताया मेरे ऊपर जानलेवा हमला भी कर सकते हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story