बीबी ने आशिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने पत्नी, उसके ब्वायफ्रेंड सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
वैशाली। आशिकी जब सर चढ़कर बोलती है, तो ना फिर दुनिया का ख्याल रहता है और ना ही अपनों का अहसास…। ऐसा ही कुछ हुआ वैशाली में, जहां बीबी ने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। मामला वैशाली का है, जहां स्कूल में नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात के 8 दिन बाद पूरी घटना का खुलासा किया है।
पूरी वारदात 7 दिसंबर की रात की है. सरकारी स्कूल के तैनात नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसकी पत्नी, प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल किया गया एक बाइक बरामद किया है। रवि रंजन कुमार ने बताया कि मृतक नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार की पत्नी रेखा देवी का एक आरोपी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक पति घर से तकरीबन 100 मीटर दूर स्थित रोशन सिंह हाई स्कूल में नाइट गार्ड की ड्यूटी करता था। वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने मामले का खुलासा किया है। मृतक गार्ड की पत्नी रेखा देवी, उसके प्रेमी पांडव साफी और उसके दो मित्र राहुल कुमार और कवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद पत्नी ने ही अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।