पत्नी ने लिया हत्यारे से ऐसे बदला : पति के हत्यारे को चुनाव में हराकर लिया बदला, चुनाव के 15 दिन पहले हुई थी हत्या

बेतिया। बदला के लिए हजारों लोग बुलेट (Bullets) का सहारा ले लेते हैं, लेकिन बिहार में पति की मौत का बदला लेने पत्नी ने वैलेट की मदद ली। पति के हत्यारे को चुनाव में हराकर पत्नी ने नरकटियागंज नगर परिषद उपचुनाव में सभापति के पद हासिल किया है। महिला का नाम रीना है, जिसने पति के हत्यारे निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी को 3729 मतों से पराजित किया है। राधेश्याम ने जेल से ही नामांकन किया था। मतगणना केंद्र पर रीना अपने पति की तस्वीर लेकर पहुंची और कहा मैं पति के सपने को पूरा करने के लिए चुनावी मैदान में उतरी।

जनता ने उनके ऊपर भरोसा जताया। रीना ने कहा कि पति कहते थे जो 20 साल में नहीं हुआ वो दो साल में करके दिखाएंगे। ये बातें कहते-कहते वो भावुक होकर रोने लगीं। साथ में उनकी बेटी भी थी।नगर निकाय के दूसरे फेज के चुनाव से ठीक 15 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर सह सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव को अपराधियों ने नरकटियागंज शहर के बीचो-बीच स्थित भगवती नगर उनके ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने मामले में निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। राजेश की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने नरकटियागंज नगर परिषद के सभापति पद पर चुनाव रद्द कर दिया था। तीसरे फेज में 9 जून को सभापति पद के लिए चुनाव हुआ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story