“क्या बाबूलाल होंगे झारखंड के CM उम्मीदवार ?” PM मोदी के मन में क्या चल रहा है, जनसभा में बाबूलाल की इतनी तारीफ के हैं बड़े सियासी मायने

रांची। “मैं सबसे पहले सौम्यता के धनी, अत्यंत सरल, मेरे बहुत पुराने मित्र बाबूलाल जी का धन्यवाद करता हूं, कि उन्होंने मुझे आपलोगों के बीच से निकालकर के आप सब के दर्शन करने का सौभाग्य दिया। इसलिए मैं उनका आभारी हूं, मैं जब आपलोगों क दर्शन कर रहा था, तो बहुत पुराने पुराने चेहरे जिनके साथ मुझे संगठन में काम करने का सौभाग्य मिला, उन सभी को प्रणाम करने का अवसर मिला” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद की जनसभा में बाबूलाल मरांडी की तारीफ में पढ़े गये कसीदों के मायनें काफी अलग है। मोदी ने जिस तरह से संबोधन में बाबूलाल मरांडी से अपनत्व और मित्रता की बातें कही, उसे देखकर राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा होने लगी है, कि क्या बाबूलाल मरांडी झारखंड में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

वैसे भाजपा की परिपाटी तो चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की नहीं रही है, लेकिन आज की जनसभा में एक बार नहीं चार से पांच बार जिस तरह का बाबूलाल मरांडी का नाम प्रधानमंत्री मोदी ने लिया, उससे ये तो साफ हो गया है कि बाबूलाल को लेकर मोदी के मन में कुछ ना कुछ प्लानिंग जरूर है। वैसे भी बाबूलाल मरांडी की घर वापसी कराने में मोदी के साथ उनकी मित्रता ने काफी अहम भूमिका निभायी थी। सार्वजनिक मंच पर तारीफ के बाद अब ये स्पष्ट हो गया है कि बाबूलाल मरांडी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की सोच बिल्कुल ही स्पष्ट है।

बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री को मंच पर अंगवस्त्र दिया था, उस अंगवस्त्र को प्रधानमंत्री मोदी जनसभा के दौरान आखिरी समय तक धारण किए रहे।खुली जीप में उनके साथ बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा दोनों थे। मंच पर भी दोनों मोदी के अगल-बगल ही बैठे थे, लेकिन मोदी की जुबान पर बस बाबूलाल मरांडी का ही नाम आया। कार्यक्रम के दौरान ही अर्जुन मुंडा मंच से नीचे कुछ आवश्यक कार्य से चले भी गए। मंच पर बाबूलाल मरांडी के साथ बांडिंग दिखाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें लेकर साफ संदेश भी दिया।

झारखंड: दो बाइकों की टक्कर में 3 युवकों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, सभी रिम्स रेफर

हालांकि मोदी के पहले अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। मरांडी ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें धरती का सबसे लोकप्रिय नेता बताया। उन्होंने भरोसा दिया कि अबकी बार झारखंड की सभी 14 सीटें भाजपा जीतेगी।

Related Articles

close