क्या इस्तीफा देंगे CM सोरेन ? विधायक दल की बैठक के पहले सियासी गलियारों में अटकलें तेज, भाजपा नेता भी हुए हमलावर

रांची। क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा देंगे ? क्या मुख्यमंत्री को ED गिरफ्तार कर लेगी ? क्या कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेगी ? विधायक दल की बैठक के पहले ऐसे ना जाने कितने सवाल सोशल मीडिया में तैर रहे हैं। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की अहम बैठक बुला ली है। इसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह बैठक बुधवार को शाम साढ़े चार बजे होगी।

दूसरी तरफ झारखंड में जारी सियासी चर्चाओं के बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाने पर लेते हुए पोस्ट एक्स में लिखा है कि झारखंड में भी बिहार की तरह जंगल राज है। प्रदेश में फिर से जेएमएम के नेता पुराने दौर को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चारा घोटालेबाज लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा है कि जब उनके सारे पैंतरे फेल हो गए तो राबड़ी देवी को 'खडाऊं मुख्यमंत्री' बनाकर वह जेल चले गए। अब सीएम हेमंत सोरेन ईडी द्वारा गिरफ्तारी की आशंका और जेल जाने के डर से पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं।

आपको बता दें कि ईडी ने सीएम को 29 दिसंबर को सातवां समन भेजा था। समन में जिस तरह के तल्ख शब्द थे, उससे एक बात तो साफ था कि ईडी अब एक्शन के मूड में है। समन में साफ था कि 31 दिसंबर तक बताएं कि आपका बयान कब और कहां दर्ज किया जाए. इसको अंतिम नोटिस समझा जाए। अगर जवाब नहीं आता है तो माना जाएगा कि आप जानबूझकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं। समन में इस बात का भी जिक्र है कि इस अंतिम समन की मियाद रिसीविंग के सात दिन के लिए होगी जो 5 जनवरी को पूरी हो रही है। इस बीच सीएम ने दो दिन के भीतर ईडी को किसी तरह का रिस्पांस ना देकर स्पष्ट कर दिया है कि वह हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार हैं। जाहिर है आज का दिन काफी अहम होने वाला है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story