हेमंत सोरेन बनाएंगे नया रिकॉर्ड या CM कुर्सी पर बैठेंगे….
Vidhansabha chunav result update: जैसे जैसे चुनाव के रिजल्ट और रुझान आने शुरू जो गए हैं वैसे में एक सवाल गहराता जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हेमंत सोरेन नया रिकॉर्ड बनाएंगे या बीजेपी का नया सीएम बनेगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एक ही सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इंडिया ब्लॉक की ओर से कोई कन्फ्यूजन नहीं है. बहुमत मिलने पर हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है. क्योंकि इंडिया ब्लॉक ने उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव भी लड़ा है.
अब सवाल है कि अगर एनडीए को बहुमत मिलता है तो सीएम कौन बनेगा. इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है. क्या बाबूलाल मरांडी बनेंगे सीएम या नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी. कहीं चंपाई सोरेन की दोबारा ताजपोशी तो नहीं हो जाएगी. कहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की तरह यहां भी एक्सपेरिमेंट देखने को तो नहीं मिलेगा.
हेमंत सोरेन के लिए रिकॉर्ड बनाने का मौका
हेमंत सोरेन की राजनीति के लिहाज से इसबार का चुनाव बेहद खास है. क्योंकि इंडिया ब्लॉक को बहुमत मिलता है तो हेमंत सोरेन के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. क्योंकि हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम बनने वाले पहले लीडर बन जाएंगे. अबतक उनके पिता सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा थोड़े-थोड़े समय के लिए तीन-तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस लिस्ट में हेमंत सोरेन का नाम तब जुड़ गया था, जब जेल से बाहर आने पर उन्होंने चंपाई सोरेन को हटाकर तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.