"निक्कमे सिविल सर्जन को मैं क्या चुम्मा लूंगा ..." विधायक ने झासा को दी खुली चुनौती... जानें क्या है मामला

रांची । अपने बिगड़े बोल के लिए प्रचलित विधायक इरफान अंसारी ने सिविल सर्जन विवाद पर एक और विवादित बयान दे दिया है। मीडिया मित्रों से बात करते हुए इस मामले पर इरफान ने कहा कि निकम्मे सिविल सर्जन को मैं चुम्मा लूँगा क्या, माफी का सवाल ही नहीं, अपने बयान पर मैं क़ायम हूं, यदी झासा को कोई समस्या है तो मिलकर बात करें।

बता दें अपने बेबाक बयानो को लेकर चर्चा में रहनेवाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने पिछले दिनों कह दी थी बड़ी बात, जिसको लेकर चिकित्सको में भारी रोष व्याप्त हो गया और तत्काल झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर इरफान से माफी की मांग कर दी थी।

दरअसल 25 जनवरी को जामताड़ा में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ एवं एएनएम जीएनएम संघ के सदस्य गण अपनी मांगों को लेकर धरना पर थे। इसी दौरान विधायक इरफान अंसारी उनसे मिलने व उनकी समस्याओं को सुनते आते हैं और बातों बातों में अपने लोगों को कहते हैं कि सिविल सर्जन को घसीट कर लाओ और कहो की विधायक जी बुला रहे हैं।

इरफान के इस बयान के बाद चिकित्सकों में रोष उत्पन्न हो गया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए झासा के राज्य सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर इरफान से माफी की मांग की थी। जिसके जवाब में इसफान ने कहा कि मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं माफी का सवाल ही नहीं उठता ,निकम्मे सिविल सर्जन को मैं चुम्मा लूँगा क्या, यदी झासा को कोई समस्या है तो मिलकर बात करें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story