IAS मनीष रंजन आज भी पेश होंगे या नहीं ? ED ने जारी किया है दूसरा समन, टेंडर घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी के पास है सवालों की लंबी लिस्ट

IAS Manish Ranjan : मनीष रंजन को आज ED के सामने पेश होंगे या नहीं ? पहले समन में जिस तरह से आईएएस ने मोहलत ली थी, वैसा ही कुछ आज भी तो नहीं होने वाला? सवालों और सस्पेंस के बीच आज हर किसी की नजर ईडी मुख्यालय पर है। आपको बता दें कि पहले समन में हाजिर नहीं होने वाले आईएएस मनीष रंजन को ED ने दूसरा समन जारी किया था। ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को पूछताछ के लिए आज बुलाया है। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस मनीष रंजन को टेंडर स्कैम घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के पास टेंडर घोटाले को लेकर सवालों की लंबी लिस्ट है। खासकर डायरी को डिकोड कर जो सवाल तैयार हुऐ हैं, उन तमाम सवालों का आज मनीष रंजन को जवाब देना होगा।

इससे पहले ED ने समन जारी कर मनीष रंजन को 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था. पर वह ED के समक्ष पेश नहीं हुए थे और पत्र के जरिए पूछताछ के लिए अगली तारीख देने की मांग की थी। मनीष रंजन ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर रहे हैं। टेंडर कमीशन मामले में इनकी क्या भूमिका रही। कमीशन में इनका कितना हिस्सा रहा, क्या डायरी में दर्ज कोड नेम इनका है।

ईडी ने इसी महीने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल और संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया है। इन सबसे जुड़े ठिकानों से ईडी ने करीब 37.5 करोड़ रुपए कैश के अलावा लेनदेन से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल उपकरण भी बरामद किए थे।ऐसे कई सवालों के जवाब आज ED मनीष रंजन से मांगेगी। मनीष रंजन को अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है।

कौन है मनीष रंजन ( IAS Manish Ranjan Biography In hindi)

डॉ मनीष रंजन 2002 बैच के IAS अफसर है। मनीष रंजन IAS टॉपर रहे हैं और उन्हें डायरेक्टर गोल्ड मेडल भी हासिल है। झारखंड राज्य के छह जिलों में उपायुक्त रहे मनीष रंजन को अपने उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री की ओर से लगातार दो वर्षों तक मनरेगा उत्कृष्टता पुरस्कार और राष्ट्रपति की ओर से निर्मल ग्राम पुरस्कार मिल चुका है। भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आइएएस डा मनीष रंजन का जन्म 10 जुलाई 1975 को हुआ। वह झारखंड कैडर के 2002 बैच के आइएएस हैं। मनीष रंजन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। सारण में 1975 में जन्मे मनीष रंजन ने नेतरहाट से पढ़ाई की है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story