..क्या सीता सोरेन कल झामुमो में हो जायेगी शामिल! सीता सोरेन के इस जवाब ने राजनीति गरमायी, उधर बाबूलाल…

Sita Soren : …तो क्या सीता सोरेन फिर से झामुमो में शामिल होगी? क्या सीता सोरेन भाजपा छोड़ने जा रही है? पिछले 48 घंटे से इसे लेकर चर्चाएं चल रही है। कल का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। चर्चा है कि दुमका में स्थापना दिवस पर सीता सोरेन फिर से झामुमो में शामिल हो सकती है। हालांकि इसे लेकर ना तो झामुमो और ना ही भाजपा अभी तक कुछ कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ऐसी जानकारी से अनभिज्ञता हासिलकी है।



लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेएमएम छोड़ कर भाजपा ज्वाइन करने वाली सीता सोरेन की जेएमएम वापसी के चर्चे जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि दो फरवरी को दुमका में जेएमएम के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान उनकी वापसी हो सकती है।हालांकि इस बात न तो जेएमएम पुख्ता कर रही है और न ही खुद सीता सोरेन।

हालांकि सीता सोरेन ने यह जरूर कहा है कि वह भी मेरा अपना घर है। हम इससे इनकार थोड़े कर सकते हैं। वह तो अपना ही है। सब कुछ हमारा ही बनाया हुआ है। वह आज भी वैसा है, जैसा कल था।सीता सोरेन के इस बात से राजनीति गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी घर वापसी हो सकती है।

झामुमो व भाजपा नेता स्पष्ट रूप से बोलने से बच रहे हैं। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने तो टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि अभी पुख्ता तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात की कई तो उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि मुझे ऐसी सूचना नहीं है।

वहीं सीता सोरेन की वापसी को लेकर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा है कि इस बारे में पुख्ता कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा है कि सीता सोरेन ने न तो वापसी को लेकर पार्टी को कोई अप्रोच किया है और न ही पार्टी के इस संबंध में उनसे कोई बात की है।

इन तमाम बातों के बीच कहा जा रहा है कि झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झामुमो के अधिकतर वरिष्ठ नेता दुमका में रहेंगे। सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार चला तो सीता सोरेन झामुमो के स्थापना दिवस समारोह के मंच पर हो सकती हैं।

 

 

Related Articles