Winter Health Tips: सर्दियों में करें तुलसी के चाय का सेवन, कोसों दूर रहेगी अस्थमा सहित ये बीमारियां
Winter Health Tips: तुलसी की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं इसके साथ ही यह कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है। सर्दी खांसी सहित कई बीमारियों को दूर करने में इसका उपयोग किया जाता है। सर्दियों में आप अगर तुलसी के पत्तियों से बने चाय का सेवन करेंगे तो आपको काफी फायदा मिलेगा। तो आईए जानते हैं तुलसी के पत्ते से बने चाय पीने के फायदे…
सर्दी और खांसी ( Winter Health Tips )
सर्दी के मौसम में गले की खराश, खांसी और सर्दी ये सब बेहद ही कॉमन समस्या है और इससे बचने के लिए आप तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं। इसको पीने से इस तरह की समस्या से पूरी तरह निजात मिलता है। अगर आपके गले में हमेशा सर्दी के मौसम में खराश रहती है तो आप तुलसी का चाय जरूर पिए इससे आपको इस समस्या से परमानेंट निजात मिलेगा।
पाचन
तुलसी की चाय पाचन को सुधारने में मदद करती है और साथ ही ये गैस्ट्रिक समस्याओं को कम कर सकती है। इसलिए नियमित रूप से तुलसी की चाय का सेवन करें।सर्दियों में गैस्टिक की समस्या काफी ज्यादा परेशान करती है ऐसे में तुलसी के पत्तों से बनी चाय पीने से आपको इस समस्या से राहत मिलेगी।
तनाव
तुलसी में एडाप्टोजेनिक गुण होते हैं, जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसलिए भी तुलसी की चाय का सेवन अति उत्तमकारी माना जाता है। अगर आप तनाव से ग्रसित है तो जरूर तुलसी के पत्तों की चाय पिए।
सूजन
तुलसी की चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
अस्थमा
अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है तुलसी की चाय और तुलसी की चाय पीने से सांस संबंधी समस्याओं में राहत मिल सकती है।
डायबिटीज
डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है तुलसी की चाय। इस चाय के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। इसलिए तुलसी की चाय नियमित रुप से पीनी चाहिए।