23kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चारो तफर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti Fronx कार, जाने क्या रहेंगी कीमत
23kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चारो तफर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti Fronx कार, जाने क्या रहेंगी कीमत
![23kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चारो तफर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti Fronx कार, जाने क्या रहेंगी कीमत 23kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चारो तफर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti Fronx कार, जाने क्या रहेंगी कीमत](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/maxresdefault-1-8.jpg)
23kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चारो तफर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti Fronx कार, जाने क्या रहेंगी कीमत मारुति सुजुकी ने इंडियन मार्केट में टाटा पंच जैसी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी से मुकाबले के लिए इस साल फ्रॉन्क्स नाम से नई मिनी एसयूवी लॉन्च की। मारुति फ्रॉन्क्स अपने पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स की वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है। 3 डुअल टोन और 7 सिंगल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर अगर आपका भी दिल आ गया है को आज हम आपको इस एसयूली के सभी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतें बताने जा रहे हैं।
Maruti Fronx कार इंजन डिटेल्स
इस मिड सेगमेंट प्राइस रेंज की कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह हाइटेक कार 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जा रही है, यह धाकड़ इंजन 76 bhp की पावर और 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
इसे भी पढ़े :-Samsung के कैमरा को धुल चटाने मार्केट में लॉन्च हो गया है Vivo V40 Pro फ़ोन, कम कीमत में हुआ लॉन्च
23kmpl के जोरदार माइलेज के साथ चारो तफर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti Fronx कार, जाने क्या रहेंगी कीमत
Maruti Fronx कार में मिल रहे फीचर्स
फॉन्क्स में कंपनी ने ऑल एलईडी हैडलैंप्स, 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, कॉन्ट्रास्ट कलर स्किड प्लेट्स, और टॉप वेरिएंट में डुअल कलर जैसे ऑप्शन दिए हैं. कार में 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, एचयूडी, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलैस चार्जर जैसे फीचर्स भी ऑफर किए हैं.
Maruti Fronx कार डिजाइन डिटेल्स
Maruti Fronx में रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी होती है। कार में अट्रैक्टिव अलॉय व्हील और हाईएंड लुक दिया गया है। यह कार दिखने में फ्रंट से बेहद मस्कुलर लुक देती है। कार की लंबाई 3,995 mm ऊंचाई 1550 mm और चौड़ाई 1,765 mm है। कार में 3 सिलेंडर इंजन है, जो तेज रफ्तार को सपोर्ट करता है। कार में टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो खराब रास्तों पर कार को एडिशन पावर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही Fronx का नया सीएनजी इंजन लॉन्च होगा, अनुमान है कि उसमें 30-30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर होंगे।
यह भी जाने :-5500 रूपए में अपने घर लेकर आ सकते है HF Deluxe बाइक, नए लुक और कीमत से सबके दिलो में करेंगी राज
Maruti Fronx कार की कीमत होंगी इतनी
मारुति फ्रोंक्स की कीमत 6.75 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किया सॉनेट से होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फ्रोंक्स को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है.