महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या : कमरे में फंदे से लटका मिला शव,15 दिन पहले ही की थी ज्वॉइन

पुलिस न्यूज़ : पूर्णिया में एक महिला कॉन्स्टेबल का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। वो यहां किराए के मकान में रहती थी। 33 साल की नीतू राय 13 साल से पुलिस में थी । 15 दिन पहले ही नीतू ने बतौर रीडर ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय में ज्वाइन किया था।

बुधवार को नीतू के साथ काम करने वाली एक कॉन्स्टेबल उससे मिलने घर पहुंची। कमरे से बदबू आ रही थी। उसने पुलिस को सूचना दी। कमरा खोलकर देखा तो नीतू फंदे से लटकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। नीतू राय कटिहार के सहायक थाने के केंद्रपुरी मोहल्ले में रहती थी। घटना शहर के हाट थाना क्षेत्र में आने वाले न्यू सिपाही टोला के वार्ड संख्या 7 माता चौक के पास की है।

17 अगस्त के बाद ड्यूटी पर नहीं आई थी

मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 17 अगस्त से ही नीतू ने डिपार्टमेंट आना बंद कर दिया था। 19 अगस्त को आखिरी बार घर वालों से बातचीत हुई थी। काफी दिन गुजरने के बाद भी नीतू डिपार्टमेंट नहीं आई तो महिला सहकर्मी ने कॉल किया। फोन बंद आने पर महिला सहकर्मी बुधवार को नीतू के किराए के घर पहुंची।

वहां कमरे से अजीब सी दुर्गंध आने के बाद महिला सहकर्मी ने सीनियर ऑफिसर को कॉल किया। इसके बाद मौके पर पहुंची FSL की टीम और पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद नीतू का शव कमरे के पंखे से झूलता हुआ मिला।

लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार और हाट थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल नीतू राय के पति स्व पंकज राय भी पुलिस डिपार्टमेंट में ही थे। पति की मौत के बाद साल 2013 में अनुकंपा पर नीतू ने बतौर कॉन्स्टेबल बिहार पुलिस में जॉइन किया था। नीतू की दो बेटियां हैं। एक 7वीं तो दूसरी 11वीं में पढ़ती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story