रेप की कोशिश कर रहे युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, फिर पॉलीथिन में लेकर पहुंची थाने
यूपी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद एक महिला ने कथित रूप से एक युवक का गुप्तांग चाकू से काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. युवक के पिता की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां रहने वाली महिला का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है. महिला का आरोप है कि उसके यहां काम करने वाले युवक की नीयत बदल गई. जब घर पर कोई नहीं था तब मौका पाकर मंगलवार दोपहर युवक उसके पास आया. महिला के मुताबिक उस वक्त घर में कोई नहीं था. युवक इसी का फायदा उठाना चाहता था. उसने युवक को मना किया लेकिन वह जबरदस्ती करने लगा.
पीड़ित महिला ने बताया कि जिस वक्त आरोपी युवक आया, घर पर उसकी बेटी भी नहीं थी. काम करने वाली भी जा चुकी थी. युवक ने उसका हाथ पकड़ा और जबरदस्ती कमरे में ले गया. वह रोने लगी लेकिन युवक जबरदस्ती करने लगा. वह बहाना बनाकर किचन में गई और चाकू ले आई. इसके बाद उसने आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. युवक किसी तरह वहां से भाग निकला. उधर महिला प्राइवेट पार्ट लेकर थाने पहुंच गई और आप बीती बताई. घटना के बारे में जानकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. हालांकि पुलिस ने युवक की तरफ से मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया है.